Top 10 Independence Day Wishes: इस स्‍वतंत्रता दिवस बधाई के साथ भेजें देशभक्ति भरे ये संदेश

Independence Day Wishes: इस स्वंतत्रता दिवस अपने चाहने वालों को सिर्फ हैप्पी इंडिपेंडेंस डे की ​बधाई न दे ​बल्कि देशवासियों के दिल का हाल बयां करती देश भक्ति भरी ये शायरियों भेजे
Independence day Wishes

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

Independence Day Wishes: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीयों के दिल में देश भक्ति की भावना उमड़ आती है. हमारे सिर अपने देश और उनकी आन-बान-शान तिरंगे के लिए सम्मान में झुक जाता है. इस मौके पर सारे हिंदुस्तानी एकजुट हो जाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनाते हैं. इस स्वंतत्रता दिवस पर अपने चाहने वालों को सिर्फ हैप्पी इंडिपेंडेंस डे की ​बधाई न दें ​बल्कि देशवासियों के दिल का हाल बयां करती देश भक्ति भरी ये शायरियों भेजें. इन देश भक्ति भरी शायरियां को ​आप शेयर करने के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर भेजें ये 10 देश भक्ति भरे बधाई संदेश

  1. चलो फिर से वो नजारा याद करे लें
    शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
    जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
    बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.
    Happy Independence Day
  1. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
    नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है.
    Happy Independence Day
  1. दिल हमारे एक हैं, एक ही हमारी जान
    हिन्दुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान
    जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
    इसलिए हम कहते है मेरा भारत महान।
    Happy Independence Day
  1. लड़े वो वीर, जवानों की तरह
    ठंडा खून भी, फौलाद हुआ था
    मरते मरते भी मार गिराए थे
    तभी तो देश आज़ाद हुआ था।
    Happy Independence Day
  1. किसी गजरे की खुशबू को,
    महकता छोड़ आया हूं,
    मेरी नन्हीं सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,
    मुझे छाती से अपनी लगा लेना ऐ भारत मां,
    मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं।
    Happy Independence Day
  1. जिसका ताज हिमालय है,
    जहां बहती है गंगा,
    जहां अनेकता में एकता हैं,
    सत्यमेव जयते जहां नारा है,
    वह भारत देश हमारा है।
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  1. हवा से नहीं, फौजियों की सांसों से
    लहराता है हमारा तिरंगा।
    Happy Independence Day
  1. करता हूं भारत माता से गुजारिश
    कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी ना मिले
    हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर
    या फिर कभी जिंदगी ना मिले।
    Happy Independence Day
  1. भरा नहीं जो भावों से,
    बहती जिसमे रसधार नहीं
    ह्रदय नहीं वह पत्थर है
    जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
    Happy Independence Day

ये भी पढ़े: Healthy Drinks: चाय को कहें अलविदा, इन 8 ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरुआत

  1. नफरत की भावना को,
    बड़े प्यार से सहते हैं,
    ये देश नहीं मेरी जान हैं,
    जिसे हिन्दुस्तान कहते हैं।
    Happy Independence Day

ज़रूर पढ़ें