Kishtwar Cloudburst: आंसू, आह, चीख…किश्तवाड़ त्रासदी में अब तक 51 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा लापता
किश्तवाड़ में फटा बादल
Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बड़ा हादसा दुआ है. चशोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई. जिसमें 51 लोगों ने जान गवा दी और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जान गवाने वालों में दो सीआरपीएफ जवान भी शामिल थे. मौके पर रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. यह घटना मचैल माता यात्रा मार्ग पर हुई, जब वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
बादल फटने से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. करीब 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने कई घरों, दुकानों और वाहनों को बहा दिया. मचैल माता मंदिर के पास लगा लंगर भी बह गया.
बचाव कार्य में जुटी NDRF जारी
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया. NDRF, SDRF, सेना, पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गईं. कल से ही लगातार घायलों और लापता लोगों को बचाने का काम जारी है. राहत पहुंचाने वाली टीमों के लिए घटनास्थल पर पहुंचना भी मुश्किल है, जिसके चलते बचाव कार्य में देरी हो रही है. लेकिन बचाव टीम के लोग मलवे में दबे लोगों को लगातार बाहर निकाल रहे हैं. घायलों को अठोली उप-जिला अस्पताल और किश्तवाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.