Vistaar News|फोटो गैलरी|ये हैं दुनिया के सबसे छोटे फोन, कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ हैं कई खूबियां
ये हैं दुनिया के सबसे छोटे फोन, कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ हैं कई खूबियां
छोटे और कॉम्पैक्ट फीचर फोन्स का एक खास यूजर ग्रुप है जो इन्हें पसंद करता है. ये फोन्स कॉलिंग, मैसेजिंग और कुछ मामलों में कैमरा जैसी सुविधाएं देते हैं. इन मिनी फोनों का वजन बेहद हल्का और पोर्टेबिलिटी उच्च है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 15, 2025 05:56 PM IST
1 / 8
छोटे और कॉम्पैक्ट फीचर फोन्स का एक खास यूजर ग्रुप है जो इन्हें पसंद करता है.
2 / 8
इन मिनी फोनों का वजन बेहद हल्का और पोर्टेबिलिटी उच्च है.
3 / 8
ये फोन्स कॉलिंग, मैसेजिंग और कुछ मामलों में कैमरा जैसी सुविधाएं देते हैं.
4 / 8
Zanco Tiny T1 – दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल, लंबाई 46.7 mm, वजन 13 ग्राम, 0.49 इंच OLED स्क्रीन, 2G सपोर्ट, 200 mAh बैटरी, 300 कॉन्टैक्ट स्टोर करने की क्षमता.