FASTag के एनुअल पास की बुकिंस आज से शुरू, आसान स्टेप में जानिए, कैसे करें ऐक्टिव

एक बार 3 हजार रुपये का पेमेंट करने के बाद एक साल तक आप 200 बार टोल क्रॉस कर पाएंगे. इस तरह आपको हर टोल पर करीब 35 रुपये की बचत होगी.
File Photo

File Photo

FASTag Annual Pass: आज से यानी कि 15 अगस्त से एक्सप्रेसवे और हाईवे पर यात्रा करने के लिए एनुअल फास्टैग पास लॉन्च कर कर दिया गया है. इससे अब हाई-वे पर यात्रा करने वाले लोगों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा. एक बार में 3 हजार रुपये जमा करके आप पूरे साल में 200 बार में टोल क्रॉस कर पाएंगे. अगर आप भी बार-बार फास्टैग करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो आसान स्टेप्स में फास्टैग के एनुअल पास की बुकिंग करवा सकते हैं.

ऐसे खरीद सकते हैं FASTag का एनुअल पास

इन 5 आसान स्टेप्स के जरिए आप FASTag का एनुअल पास एक्टिव कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://nhai.gov.in/ पर जाना होगा. या फिर आप ‘राजमार्ग’ ऐप भी मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं.
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करें.
  • अब आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और एक्टिव FASTag ID दर्ज करनी होगी.
  • अब आपको पेमेंट का ऑप्शन आएगा. जिसे आप UPI या Debit/Credit कार्ड से कर सकते हैं.
  • 3 हजार रुपये पेमेंट के 2 घंटे के अंदर आपका FASTag का एनुअल पास एक्टिव हो जाएगा.

एनुअल FASTag पास से ये फायदे होंगे

अगर आप FASTag का एनुअल पास एक्टिव करवा लेते हैं तो आपको यात्रा के दौरान कई फायदे होंगे. एक बार 3 हजार रुपये का पेमेंट करने के बाद एक साल तक आप 200 बार टोल क्रॉस कर पाएंगे. इस तरह आपको हर टोल पर करीब 35 रुपये की बचत होगी. रिचार्ज ना होने से ब्लैकलिस्ट होने का झंझट भी खत्म हो जाएगा.

अक्सर देखते हैं कि टोल टैक्स को लेकर टोल कर्मियों और वाहन चालकों के बीच झगड़ा होता है. इस तरह के विवादों में कमी आएगी. एक टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों में कमी आएगी. इससे यात्रा के दौरान समय की भी बचत होगी.

NH और NE पर ही लागू होगा एनुअल FASTag पास

सरकार की दी गई जानकारी के मुताबिक FASTag का एनुअल पास नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर ही मान्य होगा. स्टेट हाईवे, नगरपालिका टोल सड़कों और प्राइवेट एक्सप्रेसवे पर एनुअल FASTag पास काम नहीं करेगा.

ये भी पढे़ं: GST के 12 और 28% के स्लैब से मिलेगी आजादी! अब हो सकती हैं केवल ये दो नई दरें

ज़रूर पढ़ें