Uttarakhand:: केदारनाथ यात्रा में बड़ा हादसा, बोल्डर गिरने से यात्री की मौत, रोकी गई यात्रा

Uttarakhand: पहाड़ी से गिरे विशाल बोल्डर की चपेट में आने से महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी 38 वर्षीय परमेश्वर भीम राव खावाल की मौत हो गई.
Accident in Kedarnath

केदारनाथ में हादसा

Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. पहाड़ी से गिरे विशाल बोल्डर की चपेट में आने से महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी 38 वर्षीय परमेश्वर भीम राव खावाल की मौत हो गई. यह हादसा गौरीकुंड से लगभग एक किलोमीटर ऊपर छौड़ी गधेरे के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और शव को गौरीकुंड अस्पताल ले जाया गया.

दिल्ली की मंडोली जेल नंबर 15 में कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उसका शव शनिवार सुबह बैरक में चादर से लटका हुआ मिला. सलमान त्यागी मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) मामले में दोषी करार दिया गया था और 2018 से जेल में बंद था. उन पर हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर था और नीरज बवाना व लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टरों के लिए काम कर चुका था.

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है. सेंट्रल वॉटर कमीशन (CWC) के मुताबिक, शुक्रवार रात पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 205.25 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से मात्र 8 सेंटीमीटर नीचे है. यह इस सीजन का सबसे ऊंचा स्तर है.

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार 40,000 से 65,861 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो दिल्ली पहुंचने में करीब 48 घंटे लेता है. इसके चलते शनिवार सुबह तक जलस्तर के खतरे के निशान को पार करने की आशंका है. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड और हरियाणा के ऊपरी इलाकों में भी नदी का प्रवाह बढ़ा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है. इस पैकेज में कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी और जीएसटी प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने का प्रावधान है.

साथ ही, ज्यादा रोजगार सृजन करने वाले उद्योगों को मुफ्त जमीन दी जाएगी और सभी जिलों में उद्योगों के लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी. उद्योगों से संबंधित भूमि विवादों को समाप्त करने का भी आश्वासन दिया गया है. यह सुविधाएं अगले 6 महीनों में लागू होंगी. नीतीश कुमार ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बिहार में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें