पटना में ट्यूशन पढ़ने निकले दो मासूमों की कार से मिली लाश, शरीर पर चोट और जलने के जख्म
कार में मिली दो बच्चों की बॉडी
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के इलाके में शुक्रवार, 15 अगस्त की शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई. इंद्रपुरी रोड नंबर 12, गोकुल पथ नाला के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार से दो मासूम बच्चों के शव बरामद हुए. मृतक बच्चे भाई-बहन बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान 7 वर्षीय लक्ष्मी और 5 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है. दोनों बच्चे अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले थे. कार से तेज दुर्गंध आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद यह भयावह खुलासा हुआ.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार का दरवाजा खोलकर देखा तो दो बच्चों के शव पाए गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. प्रारंभिक जांच में पुलिस दम घुटने और हत्या दोनों पहलुओं पर विचार कर रही है. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कार के मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है.
पटना में कार से मिले दो बच्चों के शव, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की घटना#Bihar #Patna #BreakingNews pic.twitter.com/HYMPQoMzRY
— Vistaar News (@VistaarNews) August 16, 2025
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
मृतक बच्चों के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है. बच्चों के पिता ने बताया कि लक्ष्मी और दीपक पिछले चार महीने से नियमित रूप से ट्यूशन के लिए घर से निकलते थे. घर घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दूसरी गली में है. परिजनों ने पुलिस से इस मामले की गहन जांच की मांग की है. बच्चों की मां किरण ने टीचर पर ही बच्चों को जलाकर मारने का आरोप लगाया है. परिवार का आरोप है कि टीचर शवों को ठिकाने लगाना चाहती थी, इसलिए उसमें बॉडी कार में रखी थी. मां ने बताया कि ‘बच्चों की शरीर की चमड़ी जली हुई थी. मारपीट के भी निशान हैं.
शरीर पर चोट के निशान- सिटी SP सेंट्रल
सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने कहा- ‘जिस वक्त दोनों बच्चे मिले, उस वक्त बच्ची की सांस चल रही थी. FSL की टीम बुलाई गई है. शरीर पर चोट के निशान दिखे हैं. हर बिंदु पर छानबीन हो रही है. गाड़ी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.’
यह भी पढ़ें: जापान, दक्षिण कोरिया… मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे विष्णु देव साय, जानें 10 दिनों का शेड्यूल
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा. इसके अलावा, कार के मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है, जिसमें हत्या और दुर्घटना दोनों शामिल हैं.