Farmers Protest: आंसू गैस के गोले दागे जाने से हुई प्रदर्शनकारी युवक की मौत? हरियाणा पुलिस ने दिया जवाब
Farmers Protest: 13 फरवरी से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने से लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर किसान पंजाब-हरियाण पर दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली कूच को लेकर पुलिस और किसानों बीच लगातर झड़प हो रही है. इस बीच किसान और पुलिस के झड़प को लेकर कई तरह की खबरें और अफवाहें भी फैल रही हैं. इसी कड़ी में 23 साल के एक युवक की मौत की खबर भी सामने आई है. इस खबर को हरियाणा पुलिस की ओर से अफवाह बताया गया है.
अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज #किसानआंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है। यह मात्र एक अफवाह है। दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों तथा एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन है। @ssk303 @DGPPunjabPolice @cmohry @anilvijminister
— Haryana Police (@police_haryana) February 21, 2024
दो पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी हुए घायल
बुधवार, 21 फरवरी को हरियाणा पुलिस ने करीब तीन बजे ‘X’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पुलिस और किसानों की झड़प में अब तक किसी की मौत की कोई जानकारी उन्हें नहीं है. हरियाणा पुलिस ने इसे महज एक अफवाह बताया है. ‘X’ पर हरियाणा पुलिस की तरफ से कहा गया है, ‘अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसान आंदोलन में किसी किसान की मृत्यु नहीं हुई है.’ पुलिस ने आगे कहा कि यह मात्र एक अफवाह है. इसके साथ ही पुलिस ने जानकारी दी कि दाता सिंह खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना मिली है. सभी घायल उपचाराधीन है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन पर केंद्र-पजांब सरकार में खींचतान, भगवंत मान के मुख्य सचिव ने दिए सवालों के जवाब
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किया दावा
बुधवार, 21 फरवरी को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए कहा कि हम आगे गए और सरकार ने हमें बातचीत का न्यौता दिया. उन्होंने आगे कहा कि सरकार हमारे खिलाफ प्रचार करती है. किसान नेता ने कहा कि एक किसान का दावा है बॉर्डर पर 23 साल के बच्चे की मौत हो गई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम दिल्ली बाद में चले जाएंगे, हमारी पहली जिम्मेदारी उस बच्चे के लिए है, जो शहीद हुआ.