Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी, आगा को मिली कमान
बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने 8 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. सभी टीम इस आयोजन की तैयारियों में लगी हुई है. इसी बीच पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप के लिए टीम ने सभी को चौंका दिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. वहीं, सलनाम अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई है.
पीसीबी ने आज एशिया कप के साथ अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ ट्रॉई सीरीदज के लिए भी टीम का ऐलान किया है. दोनों के लिए एक ही टीम खेलेगी. टीम में अनुशवी खिलाड़ियों के बात करें तो शाहीन अफरीदी, हारिस रॉफ, फखर जमान को टीम में शामिल किया गया है.
लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान मौका नहीं मिला है. अब टीम उन दोनों से आगे देख रही है और टी20 में अब शायद दोनों की आगे वापसी नहीं होगी. दोनों ने पिछले कुछ समय से दमदार प्रदर्शन नहीं किया है. खासतौर पर टी20 में दोनों धीमा खेलते हैं.
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को मिली राहत, कप्तान सूर्या ने पास किया फिटनेस टेस्ट
एशिया कप 2025 का शेड्यूल
एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मुकाबले के साथ होगी. सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी. ग्रुप ए में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, यू्एई और ओमान को रखा गया है.