इनकम टैक्स रिटर्न खुद फाइल करें या CA से कराएं? जानें कौन सा तरीका है फायदेमंद
ITR Filing
ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, यह सवाल कई लोगों के मन में आ रहा है कि क्या ITR खुद फाइल करना चाहिए या किसी CA से मदद लेनी चाहिए. दोनों ही तरीकों के अपने फायदे और नुकसान हैं. आइए, समझते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर रहेगा.
खुद ITR फाइल करने के फायदे और नुकसान
सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी प्रोफेशनल को फीस नहीं देनी पड़ती. आप सीधे इनकम टैक्स के पोर्टल पर जाकर फ्री में ITR फाइल कर सकते हैं. जब आप खुद फाइल करते हैं, तो आपको अपनी आय, कटौती और कर योग्य आय के बारे में पूरी जानकारी मिलती है.
यदि आपको टैक्स कानूनों की पूरी जानकारी नहीं है, तो आपसे गलती हो सकती है. एक भी गलती बाद में इनकम टैक्स से नोटिस का कारण बन सकती है. ITR फाइल करने की प्रक्रिया में समय लग सकता है, खासकर यदि आपके पास कई आय स्रोत या जटिल वित्तीय लेनदेन हैं.
CA से ITR फाइल कराने के फायदे और नुकसान
CA को टैक्स की पूरी जानकारी होती है. वो आपके लिए सही फॉर्म काे सेलेक्ट करते हैं और सभी छूटों का लाभ दिलाते हैं. CA से ITR फाइल कराने से आपका समय बचता है. आप बस अपने दस्तावेज उन्हें देते हैं और बाकी काम वे संभालते हैं. इससे आपको भविष्य में किसी भी तरह के नोटिस से बचने में मदद मिलती है. यदि आपकी आय का स्रोत कई जगह से है, तो CA ऐसे जटिल मामलों को आसानी से संभाल सकते हैं. आपको CA को उनकी सेवाओं के लिए फीस देनी होगी.
यह भी पढ़ें: आधार अपडेट हुआ पहले से आसान, EPFO ने दी ऑनलाइन सुधार की सुविधा, बिना अप्रूवल के होगा काम