Airtel Outage: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में डाउन हुआ एयरटेल, यूजर्स को हुई नेटवर्क की दिक्कत
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में डाउन हुआ एयरटेल
Airtel Outage: दिल्ली एनसीआर के साथ देश भर में एयरटेल सेवाएं थोड़ी देर के लिए ठप हो गई. हजारों यूजर्स ने नेटवर्क ना मिलने की शिकायत की है. इस दौरान लोग न तो कॉल कर पा रहे थे और ना ही मैसेज भेज पा रहे थे. एयरटेल को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा, जिससे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों के हजारों यूजर्स प्रभावित हुए. इसके बाद एक्स पर ‘Airtel Down’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा. कई लोगों ने ठीक से नेटवर्क ना मिलने की शिकायत की.
दिल्ली-NCR में एयरटेल का नेटवर्क डाउन#BreakingNews #Airtel pic.twitter.com/lU1c1oB8fr
— Vistaar News (@VistaarNews) August 18, 2025
एयरटेल ने मांगी माफी
एयरटेल ने अस आउटेज के बाद सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी कर यूजर्स से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, “हम इस समय नेटवर्क में व्यवधान का सामना कर रहे हैं, हमारी टीम इस समस्या का समाधान करने और सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं.” हालांकि, एयरटेल ने अब तक इसके पीछे के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
कब से शुरु हुई आउटेज
रिपोर्ट्स की मानें तो इस आउटेज की शुरुआत 3:20 लेकर 3:30 के बीच हुई. लेकिन 4:40 के आसपास डाउनडेटेक्टर सबसे ज्यादा शिकायतें देखने को मिली. इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें फोन लग पाने की मिली. डाउनडेटेक्टर पर इस आउटेज की 3,600 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. इस आउटेज से प्रमुख शहर जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, सूरत, नागपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ, गुवाहाटी में ज्यादा असर देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले बढ़ेगा महंगाई भत्ता! जल्द हो सकता है ऐलान