‘चोरी करके जीतने वालों को सत्ता से हटाना है’, गया में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल और तेजस्वी का BJP पर हमला

वोट अधिकार यात्रा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने भाजपा के साथ ही चुनाव आयोग पर भी जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ' महाराष्ट्र और हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच महज चार महीने का गैप था, लेकिन चुनाव आयोग ने एक करोड़ नए वोटर बना दिए.'
Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav during the Vote Rights Yatra in Bihar.

बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव.

Gaya Vote Adikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता ने BJP पर जमकर हमला बोला. दोनों नेताओं ने गया में भी रैली की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेइमानी से सत्ता में आई भाजपा को भगाना है. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कई सालों से चुनाव में गड़बड़ी हो रही है. लेकिन शिकायत करने पर चुनाव आयोग जांच करने के बजाय एफिडेविट मांग रहा है.

‘चुनाव आयोग ने भाजपा की सदस्यता ली है तो बता दें’

तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘बेइमानों को सत्ता से हटाने के लिए सभी को एकजुट होना है. राहुल गांधी ने वोट चोरी के मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है. लेकिन चुनाव आयुक्त ने भाजपा की सदस्यता ले ली है तो कोई बात नहीं है. उनको सच्चाई बता देनी चाहिए, इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के अलावा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता मौजूद रहे.

‘वोट चोरी की शिकायत पर चुनाव आयोग जांच नहीं करता’

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने भाजपा के साथ ही चुनाव आयोग पर भी जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ‘ महाराष्ट्र और हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच महज चार महीने का गैप था, लेकिन चुनाव आयोग ने एक करोड़ नए वोटर बना दिए. चुनाव आयोग से शिकायत करो तो वो जांच के बजाय एफिडेविट मांगने लगता है.

अब बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी और ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें: INDIA Bloc Vs ECI: ‘चुनाव आयोग जवाबदेही से भाग रहा है, SIR हड़बड़ी में क्यों हो रहा है’, विपक्ष का EC पर एक और हमला

विपक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) और वोटर वेरिफिकेशन को लेकर आज विपक्ष ने भी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (CCI) में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई(Gaurav Gogoi) ने कहा कि चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब नहीं दे रहा है और अपनी जवाबदेही से भाग रहा है.

गौरव गोगोई ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कि थी लेकिन ये नहीं बताया कि SIR इतनी हड़बड़ी में क्यों हो रहा है.

ज़रूर पढ़ें