‘राधाकृष्णन राजनीति में खेल नहीं करते, वे जमीनी नेता हैं…’, NDA सांसदों की बैठक में बोले पीएम मोदी

NDA Parliamentary Party Meeting: पीएम मोदी ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि वे भी सीपी राधाकृष्णन के नाम का समर्थन करें, ताकि उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो जाए.
NDA Parliamentary board meeting

पीएम मोदी और सीपी राधाकृष्णन

NDA Parliamentary Party Meeting: दिल्ली में सोमवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित किया. वहीं इस बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सांसदों से औपचारिक परिचय कराया गया. इस दौरान, पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन की जमकर तारीफ की और कहा कि वे ओबीसी समाज से आते हैं और एक जमीनी नेता हैं, वे राजनीति में खेल नहीं करते हैं.

वहीं, पीएम मोदी ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि वे भी सीपी राधाकृष्णन के नाम का समर्थन करें, ताकि उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो जाए और वोटिंग की स्थिति न बने.

नेहरू पर साधा निशाना

एनडीए संसदीय दल की बैठक में भी पीएम मोदी ने एक बार फिर पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना की. सिंधु जल समझौते के मामले पर पीएम मोदी ने पंडित नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने संसद या अपने मंत्रिमंडल को विश्वास में नहीं लिया और पाकिस्तान से समझौता कर लिया.

ये भी पढ़ें: Sudarshan Reddy: कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी, जो उपराष्ट्रपति चुनाव में होंगे विपक्ष के उम्मीदवार? सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत है. ऐसे में सीपी राधाकृष्णन की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. वहीं विपक्ष ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जिसके बाद चुनाव रोचक हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें