Asia Cup 2025: पाकिस्तान से मुकाबले को लेकर अजीत अगरकर से किया गया सवाल, बीच में ही BCCI ने रोका

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाना है. इस साल दोनों देशों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं. पहला लीग स्टेज और दूसरा सुपर-4 में खेला जा सकता है. इसके बाद अगर दोनों टीम फाइनल में पहुंचती हैं. तो तीसरा मैच देखने को मिल सकता है.
Asia Cup 2025

अजीत अगरकर

Asia Cup 2025: आज मुंबई में भारतीय टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर सवाल किया गया. अजीत अगरकर इस पर कुछ बोलने ही वाले थे, लेकिन बीसीसीआई नेबीच में ही रोक दिया.

बता दें, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाना है. इस साल दोनों देशों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं. पहला लीग स्टेज और दूसरा सुपर-4 में खेला जा सकता है. इसके बाद अगर दोनों टीम फाइनल में पहुंचती हैं. तो तीसरा मैच देखने को मिल सकता है.

पाकिस्तान के मैच का हो रहा है विरोध

मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. दोनों देशों के बीच लगभग जंग के हालात बन गए थे. इस तनाव के बाद दोनों देश अब एशिया कप में पहली बार भिड़ेंगे. तनाव के बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीसीसीआई इस साल के एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी. बाद में बोर्ड के तेवर बदल गए. लेकिन इस फैसले का देश में भारी विरोध देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर लोग लगातार बीसीसीआई के फैसले के खिलाफ विराध जात रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटर भी बोर्ड के इस फैसले से खुश नहीं हैं. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और केधार जाधव ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का विरोध किया है. दोनों ने बीसीसीआई से इस मैच को ना खेलने का अनुरोध किया है. हरभरजन सिंह ने तो लेडेंड्स लीग में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वॉक आउट कर दिया था.

यह भी पढ़ें: “इसमें न तो उनकी गलती है और न हमारी”, श्रेयस अय्यर के एशिया कप में न चुने जाने पर चीफ सेलेक्टर ने ये क्या कह दिया

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

ज़रूर पढ़ें