कौन हैं खुशवंत साहेब, जिन्हें साय कैबिनेट में मिली जगह? इस दिग्गज मंत्री को दी थी पटखनी
खुशवंत साहेब
CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में पहले मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही आरंग विधायक खुशवंत साहेब को विष्णुदेव साय कैबिनेट में जगह मिल गई है. वह सतनामी समाज से आते हैं और सतनामी समाज के गुरु बालदास के बेटे हैं.
पहली बार के विधायक हैं खुशवंत साहेब
भाजपा विधायक खुशवंत साहेब रायपुर जिले की आरंग विधानसभा सीट से 2023 विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. 2023 में ही वे पहली बार विधानसभा चुनाव भी लड़े. उन्होंने सिटिंग विधायक कांग्रेस के दिग्गज मंत्री शिवकुमार डहरिया को 16538 वोटों से चुनाव हराया था. खुशवंत साहेब चुनाव से तीन माह पहले ही कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे.
सतनामी समाज के धर्म गुरू
36 साल के विधायक गुरू खुशवंत साहेब अविवाहित हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है. वे सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु बाल दास गुरु गोसाई के बेटे हैं. वह सतनामी समाज के प्रमुख गद्दी भंडारपुरी के उत्तराधिकारी भी हैं. उनका पूरा नाम “गुरु खुशवंत दास साहिब गुरु गोसाई” है.
खुशवंत साहेब की शिक्षा
खुशवंत साहब मैटस यूनिवर्सिटी आरंग से 2017 में एम टेक किया. खुसवंत साहब का व्यवसाय कृषि एवं ट्रांसपोर्ट है, सतनाम समाज के गुरु होने के कारण उनकी समाज में अच्छी पकड़ है. राजनीतिक करियर शुरू करने से पहले वो कृषि और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े रहे. निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ 8 लाख रुपए है.