CG Cabinet Expansion: पहली बार के 8 विधायक, 6 को अनुभव… जानें अब कितना ‘ताकतवर’ हो गया CM साय का मंत्रिमंडल

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार हो गया है. साय मंत्रिमंडल में 3 नए शामिल हो गए हैं. जानें अब CM साय का मंत्रिमंडल कितना 'ताकतवर' हो गया है.
cm_sai_cabinet

CM साय का मंत्रिमंडल

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. 3 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब कैबिनेट में CM समेत कुल 14 मंत्री हो गए हैं. CM विष्णु देव साय के इस मंत्रिमंडल में 8 मंत्री ऐसे हैं, जो पहली बार के विधायक हैं. वहीं, 6 अनुभवी मंत्री हैं. जानिए तीन नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद साय मंत्रिमंडल का समीकरण कैसा हो गया है-

पहली बार के 8 विधायक

साय मंत्रिमंडल में शामिल 13 मंत्रियों में से 8 मंत्री पहली बार के विधायक हैं. इनमें 5 विधायक पहले से ही शामिल थे, जबकि 3 नए 20 अगस्त को कैबिनेट विस्तार के बाद शामिल हो गए हैं. इनमें-

  • अरुण साव , डिप्टी सीएम
  • विजय शर्मा , डिप्टी सीएम
  • ओपी चौधरी , वित्त मंत्री
  • लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री
  • टंकराम वर्मा , खेल मंत्री
  • गजेंद्र यादव
  • गुरु खुशवंत साहेब
  • राजेश अग्रवाल शामिल हैं.

कौन हैं 6 अनुभवी मंत्री?

CM विष्णु देव साय की कैबिनेट में 6 अनभुवी मंत्री भी शामिल हैं. इनमें खुद CM विष्णु देव साय समेत कौन से नाम शामिल हैं, जानिए-

  • CM विष्णु देव साय
  • रामविचार नेताम
  • केदार कश्यप
  • लखन लाल देवांगन
  • दयालदास बघेल
  • श्याम बिहारी जायसवाल

ये भी पढ़ें- CG Cabinet Expansion: कौन हैं गजेंद्र यादव, जिन्होंने नए मंत्री पद की ली शपथ? कांग्रेस के कद्दावर नेता को हराकर पहली बार बनें हैं विधायक

गजेंद्र, राजेश और खुशवंत साहेब बने कैबिनेट मंत्री

लंबे इंतजार के बाद 20 अगस्त को साय कैबिनेट में 3 नए मंत्री शामिल हो गए हैं. आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल प्रदेश के नए मंत्री बन गए हैं.

पहली बार CG कैबिनेट में 14 मंत्री

छत्तीसगढ़ कैबिनेट में पहली बार 14 मंत्री बने हैं. अब तक प्रदेश में मंत्रिमंडल में 12 मंत्री प्लस 1 मुख्यमंत्री का फॉर्मूला लागू होता था. इस बार प्रदेश में 13 मंत्री और मुख्यमंत्री समेत अब कुल 14 मंत्री हो गए हैं. प्रदेश में हरियाणा फॉर्मूला के तहत 14 मंत्री बनाए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें