ICC Ranking: ताजा वनडे रैंकिंग में ICC ने रोहित-कोहली के साथ कर दिया ‘खेला’, संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की हुई एंट्री, फिर सुधारी गलती

ICC Ranking: आईसीसी ने आज वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की. जिसमें एक बड़ा ब्लंडर देखने को मिला है. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग से गायब हो गए. वहीं, वनडे से संन्यास ले चुके कई खिलाड़ी वनडे रैंकिंग में दिखाई देने लगे.
Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा

ICC Ranking: आईसीसी ने आज वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की. जिसमें एक बड़ा ब्लंडर देखने को मिला है. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग से गायब हो गए. वहीं, वनडे से संन्यास ले चुके कई खिलाड़ी वनडे रैंकिंग में दिखाई देने लगे. इसमें श्रीलंका के 54 साल के ऑलराउंर का नाम भी शामिल हैं. ब्लंडर केवल वनडे रैंकिंग में ही देखने को मिला. टेस्ट और टी20 रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा. हालांकि बाद में आईसीसी ने इस गड़बड़ी को सुधार दिया.

रो-को हुए बाहर

आज रैंकिंग अपडेट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग से बाहर हो गए. इससे पहले दोनों दिग्गज बल्लेबाज टॉप-4 में बने हुए थे. लेकिन अचानक ही रैंकिंग से गायब हो गए. ऐसा आमतौर पर तब होता है, जब कोई खिलाड़ी पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दे. विराट और रोहित फिलहाल वनडे खेल रहे हैं, दोनों टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है. इसके बाद सभी लोग चौंक गए और सोशल मीडिया पर तेजी से अपनी प्रतिक्रिया शेयर करने लगे.

यह भी पढ़ें: “इस टीम से वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी टीम इंडिया”, एशिया कप टीम सेलेक्शन पर भड़के पूर्व सिलेक्टर, मिडिल ऑर्डर पर कही ये बात

रैंकिंग में हुए फेरबदल

आज आईसीसी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने बदलाव किया. महाराज गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महाराज ने दमदार प्रदर्शन किया है. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों का रैंकिंग में दबदबा देखने को मिल रहा है. शुभमन गिल वनडे में, बुमराह गेंदबाजी टेस्ट, हार्दिक और जडेजा पहले स्थान पर चल रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें