Vistaar News|फोटो गैलरी|Online Gaming Bill क्या है? जानिए गेंमिंग एप्स पर लगेगी कैसे लगाम
Online Gaming Bill क्या है? जानिए गेंमिंग एप्स पर लगेगी कैसे लगाम
Online Gaming Bill: भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सरकार का नया ऑनलाइन गेमिंग बिल इस पर बड़ा असर डाल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस बिल को मंजूरी मिली है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 20, 2025 08:19 PM IST
1 / 8
भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, लेकिन सरकार का नया ऑनलाइन गेमिंग बिल इस पर बड़ा असर डाल सकता है.
2 / 8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस बिल को मंजूरी मिली है.
3 / 8
बिल का उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी को रेगुलराइज करना है.
4 / 8
सूत्रों के अनुसार, बिल का असर केवल पैसों से जुड़े गेम्स पर पड़ेगा.
5 / 8
बैंक और वित्तीय संस्थाओं को ऐसे गेम्स में फंड ट्रांसफर करने से रोका जाएगा, जो असली पैसे से खेले जाते हैं.
6 / 8
इससे Dream11, MY11Circle, Khelo Fantasy, WinZO, Games24x7 जैसी फैंटेसी और बेटिंग गेमिंग कंपनियां प्रभावित होंगी.
7 / 8
Free Fire Max, BGMI जैसे साधारण ई-स्पोर्ट्स या इन-गेम परचेज वाले गेम्स पर कोई असर नहीं होगा.
8 / 8
सरकार पहले ही 2023 में ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST लागू कर चुकी थी, जिसे 2025 से बढ़ाकर 30% कर दिया गया है.