‘कांग्रेस के युवा नेताओं से घबरा रहे हैं राहुल…’ पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, विपक्ष का ‘टी मीटिंग’ का बायकॉट
राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी का निशाना
Monsoon Session 2025: लोकसभा के मानसून सत्र के समापन के बाद आयोजित प्रधानमंत्री मोदी की ‘टी मीटिंग’ का विपक्षी दलों ने पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया. इस बैठक में केवल NDA के नेता शामिल हुए, जबकि विपक्ष का कोई भी सांसद मौजूद नहीं था. पीएम मोदी ने इस बहिष्कार पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई युवा और प्रतिभाशाली नेता हैं, लेकिन गांधी परिवार की असुरक्षा के कारण उन्हें बोलने का मौका नहीं मिल पाता है. यहीं कारण है कि राहुल गांधी खुद को असुरक्षित और घबराए हुए महसूस करते हैं.
‘टी मीटिंग’ में विपक्ष की अनुपस्थिति
आज मानसून सतर्क आखिरी दिन रहा. लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद पीएम मोदी ने संसद सदस्यों के लिए एक अनौपचारिक ‘टी मीटिंग’ का आयोजन किया था. यह बैठक संसद के मॉनसून सत्र के समापन के बाद शिष्टाचार के तौर पर आयोजित की गई थी. हालांकि, विपक्षी दलों, जिसमें इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी विपक्ष के इस रवैये पर निराशा जताई. विपक्ष का यह बहिष्कार संसद के अंदर और बाहर चले लंबे विरोध का परिणाम है.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
‘टी मीटिंग’ में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई युवा और प्रतिभाशाली नेता मौजूद हैं, लेकिन गांधी परिवार की असुरक्षा के कारण उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता है. पीएम ने आगे कहा कि ये युवा नेता संभवतः राहुल गांधी को असुरक्षा और घबराहट में डाल रहे हैं. पीएम मोदी का यह बयान कांग्रेस की आंतरिक राजनीति और नेतृत्व पर एक रणनीतिक हमला है.
यह भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता को Z सिक्योरिटी, हमले के बाद पहली बार सांसदों के साथ की मीटिंग
सफल रहा मानसून सत्र
पीएम मोदी ने मानसून सत्र को सफल बताते हुए कहा कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए, जिनमें ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 शामिल है. उन्होंने इस विधेयक को जनता के जीवन पर दूरगामी प्रभाव डालने वाला बताया और कहा कि इस पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए थी. हालांकि, उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने महत्वपूर्ण विधेयकों पर बहस करने के बजाय केवल हंगामा किया और कार्यवाही में बाधा डाली.