Chhattisgarh CM Japan Visit: जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर CM विष्णु देव साय, आज जापानी उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ करेंगे बैठक
CM विष्णु देव साय
CM Sai Videsh Daura: CM विष्णु देव साय जापान और दक्षिण कोरिया के आधिकारिक दौरे पर गए हैं. जहां वे दो दिनों तक टोक्यो में जापानी उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. 25-26 अगस्त को ओसाका में मुख्यमंत्री वर्ल्ड एक्सपो 2025 में शामिल होंगे. 27 से 29 अगस्त तक सियोल में निवेशक गोलमेज बैठकों, कोरिया की शीर्ष कंपनियों और व्यापार संघों से मुलाकात करेंगे.
जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर CM विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 दिन के विदेश दौरे पर हैं. सीएम जापान और दक्षिण कोरिया में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जहां मुख्यमंत्री जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पर फोकस
ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भारत मंडपम अंतर्गत छत्तीसगढ़ पवेलियन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत, नवाचार की संस्कृति और उभरते भविष्य-उन्मुख क्षेत्रों को वैश्विक दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. पवेलियन को राज्य की अनूठी पहचान को दर्शाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है. इसमें औद्योगिक विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और सतत विकास जैसे प्रमुख फोकस क्षेत्रों को शामिल किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शनी पूरी दुनिया के लिए छत्तीसगढ़ के परिवर्तन और भविष्य की आकांक्षाओं की झलक प्रस्तुत करेगी.
ये भी पढ़े- CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, रायपुर समेत कई जिलों झमाझम बारिश, अलर्ट जारी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान और कोरिया के उद्योगपतियों, व्यापार संघों और वैश्विक निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे, जिसका उद्देश्य दीर्घकालिक साझेदारियाँ स्थापित करना, नए व्यापारिक चैनल खोलना तथा प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में ज्ञान आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है.