बेहद खतरनाक हैं ये 3 दवाइयां! भूलकर भी न करें सेवन, CGMSC ने लगाई रोक

CG News: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने 21 अगस्त 2025 को बड़ा आदेश जारी करते हुए पैरासिटामॉल और एसिक्लोफेनाक की कुछ बैचों के उपयोग और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
CG News

CGMSC

CG News: छत्तीसगढ़ में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. जहां प्रदेश में अमानक दवाइयों की सप्लाई की जा रही है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने 21 अगस्त 2025 को बड़ा आदेश जारी करते हुए पैरासिटामॉल और एसिक्लोफेनाक की कुछ बैचों के उपयोग और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आदेश के मुताबिक जिन स्वास्थ्य संस्थानों में ये दवाइयां उपलब्ध हैं, वहां इन्हें तुरंत बंद कर मरीजों को न दिया जाए और संपूर्ण स्टॉक रायपुर स्थित दवा गोदाम में वापस जमा कराया जाए.

CGMSC ने लगाई 3 दवाओं पर रोक

जिन बैचों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें Paracetamol 650mg Tablet (Drug Code- SP19448), Batch No. RT24045 शामिल है, जिसे M/s 9M India Limited ने तैयार किया है। इसके अलावा Paracetamol 500mg Tablet IP (Drug Code- D395) की दो बैचें – RT23547 और RT24032 भी इसी कंपनी की सप्लाई हैं, जिन्हें रोकने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, Aceclofenac 100mg + Paracetamol 325mg Tablet (Drug Code- SP19588), Batch No. APC-508, जिसका निर्माण M/s Healers Lab ने किया है, उस पर भी रोक लगाई गई है.

अस्पतालों को भेजा गया आदेश

सीजीएमएससी ने इस आदेश की कॉपियां डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, शासकीय डेंटल कॉलेज, बलौदाबाजार और रायपुर के सीएमएचओ, सिविल सर्जन समेत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को भेजी हैं. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां यह स्टॉक उपलब्ध है, उसे तत्काल वापस कर दिया जाए.

ये भी पढ़े- अंबिकापुर सरकारी मेडिकल कॉलेज में बदहाल व्यवस्था, ऑक्सीजन लगाकर स्ट्रेचर पर मरीज को सड़क पार करा रहे परिजन

बता दें कि सीजीएमएससी (CGMSC) ने इससे पहले भी संदिग्ध गुणवत्ता वाली दवाओं पर रोक लगाई थी. हाल ही में एल्बेंडाजोल टैबलेट के छह बैचों को प्रतिबंधित किया गया था. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण दवाओं की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाती है. जांच में खामी पाए जाने पर संबंधित बैचों को तुरंत बाजार और अस्पतालों से हटाने की कार्रवाई की जाती है.

ज़रूर पढ़ें