एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर के बाद दबोचा
एल्विश यादव
Elvish Yadav: 17 अगस्त की सुबह गुरुग्राम के सेक्टर-57 में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में करीब 24-30 राउंड गोलियां चलाई गईं, जो घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगीं. उस समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के सदस्य और केयरटेकर मौजूद थे.
अब इस ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने इन शूटर नमन से एक का एनकाउंटर किया है. एनकाउंटर के बाद मुख्य शूटर इशांत उर्फ इशू गांधी को गिरफ्तार कर लिया है. पैर में गोली लगने के बाद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शूटर की हुई गिरफ्तारी
22 अगस्त को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-30 में एनकाउंटर के बाद मुख्य आरोपी इशांत को गिरफ्तार कर लिया है. जवाहर कॉलोनी, फरीदाबाद का रहने वाला इशांत इस घटना का मुख्य शूटर था. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह सेक्टर-30 में छिपा हुआ है. जब क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, तो इशांत ने ऑटोमैटिक पिस्टल से पुलिस पर आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें इशांत के पैर में गोली लगी. उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
#WATCH फरीदाबाद, हरियाणा | एल्विश यादव के आवास पर गोलीबारी | फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक मुठभेड़ में इशांत उर्फ ईशू गांधी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने 17 अगस्त को गुरुग्राम में एल्विश यादव के आवास के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी की थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
पैर में गोली लगने के बाद… pic.twitter.com/SZjI3rKBfR
गैंगस्टरों का कनेक्शन
बता दें कि एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया के गैंग ने ली थी, जो सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सामने आई थी. ये दोनों गैंगस्टर विदेश में बैठकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा की जेलों में बंद इन गैंग्स के सदस्यों से पूछताछ की, ताकि शूटर और साजिश के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच अब इशांत के नेटवर्क और अन्य साजिशकर्ताओं की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम, रायपुर समेत कई जिलों झमाझम बारिश, अलर्ट जारी
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. चार पुलिसकर्मियों को 24 घंटे तैनात किया गया है, ताकि दोबारा कोई हमला न हो. सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक साक्ष्यों की जांच की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खाली खोखे बरामद किए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) भी इस मामले में जुटी हुई है. विदेश में बैठे गैंगस्टरों की लोकेशन का पता लगाने के लिए इंटरपोल की मदद की तैयारी चल रही है.