नियाग्रा की खूबसूरती फीकी है रीवा के इन झरनों के सामने, ट्रैवल के शौकीनों की है पहली पसंद, इन्हें देखते ही टूरिस्ट हो जाते हैं मंत्रमुग्ध

Rewa Waterfalls: रीवा में पांच झरने हैं जो मानसून में बेहद ही खूबसूरत हो जाते हैं. इनमें क्योटी, चचाई, बहुटी, पूर्वा और टोंस जल प्रपात शामिल हैं. रीवा, यूपी की सीमा से लगता हुआ खूबसूरत जिला है. यहां स्थित झरनों की सुंदरता निहारने उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग आते हैं

ज़रूर पढ़ें