ट्रंप टैरिफ के बाद एक्शन मोड में भारत, निलंबित की अमेरिका के लिए डाक सेवाएं, 25 अगस्त से लागू होगा फैसला

अब 25 अगस्त से ज्यादातर डाक सेवाओं की बुकिंग अमेरिका के लिए सस्पेंड कर दी गई है. ट्रंप सरकार के भारत पर टैरिफ बढ़ाने के कारण ये फैसला लिया गया है.
India stops postal services to US due to Trump tariff war.

ट्रंप टैरिफ वॉर के कारण भारत ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं बंद की.

India US Postal Service: ट्रंप टैरिफ के बाद भारत भी एक्शन मोड में आ गया है. भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं. अब 25 अगस्त से ज्यादातर डाक सेवाओं की बुकिंग अमेरिका के लिए सस्पेंड कर दी गई है. ट्रंप सरकार के भारत पर टैरिफ बढ़ाने के कारण ये फैसला लिया गया है.

ट्रंप प्रशासन ने कस्टम ड्यूटी पर लगी छूट खत्म कर दी

ट्रंप सरकार ने भारत से अमेरिका जाने वाले डाक सामानों पर जारी कस्टम ड्यूटी छूट को खत्म कर दिया है. 30 जुलाई को अमेरिका ने आदेश जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि 800 डॉलर तक की कीमत वाले सामान पर दी जाने वाली ड्यूटी-फ्री छूट को 29 अगस्त 2025 से खत्म कर दिया जाएगा. इसको देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं.

डाक पेमेंट की वापसी के लिए कर सकते हैं आवेदन

डाक विभाग के फैसले के बाद उन लोगों के लिए परेशानी हो गई है जिन्होंने पहले से बुकिंग करवाई थी. हालांकि वो लोग अब अपने पेमेंट की वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. डाक विभाग ने उन लोगों के लिए दुख प्रकट किया है.

100 डॉलर तक की कीमत वाली डाक सेवाएं जारी रहेंगी

डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी डाक वस्तुओं की आपूर्ति अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दी है. यह फैसला अमेरिकी सरकार के एक कार्यकारी आदेश के बाद आया है, जिसके तहत 29 अगस्त से 800 डॉलर तक के मूल्य के सामानों पर शुल्क-मुक्त छूट वापस ले ली जाएगी. हालांकि अमेरिकी प्रशासन ने 100 डालर तक के सामानों और गिफ्ट पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी है. अमेरिका के लिए 100 डॉलर तक की कीमत वाली डाक सेवाएं 25 जुलाई के बाद भी जारी रहेंगी.

ये भी पढे़ं: सरकार की सख्ती के बाद Dream11, Zupee और MPL का गेम ‘ओवर’, जानिए कैसे मिलेंगे यूजर्स के पैसे

ज़रूर पढ़ें