बिहार की वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी महिला का नाम, SIR में वेरिफिकेशन भी हो गया, गृह मंत्रालय की पड़ताल में हुआ खुलासा

गृह मंत्रालय की जांच में ये बात सामने आई है कि भागलपुर में 3 पाकिस्तानी नागर रह रहे हैं. जिनमें 2 महिलाएं इमराना खानम उर्फ इमराना खातून और फिरदौसिया खानम का नाम शामिल है.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Pakistani Women In Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भागलपुर में पाकिस्तान से आई 2 महिलाओं का नाम यहां मतदाता सूची में शामिल हो गया है. दोनों पाकिस्तानी महिलाओं के वोटर कार्ड भी बने हुए हैं. इतना ही नहीं बिहार में हुई विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया(SIR) में पाकिस्तान की एक महिला का वेरिफेशन भी कर दिया गया. गृहमंत्रालय ने वीजा समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे लोगों की जब पड़ताल की तो मामले में खुलासा हुआ.

वहीं खुलासे के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. गृह मंत्रालय में मामले में गहनता से जांच कर रहा है. बताया जा रहा है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भागलपुर में 3 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे

गृह मंत्रालय की जांच में ये बात सामने आई है कि भागलपुर में 3 पाकिस्तानी नागर रह रहे हैं. जिनमें 2 महिलाएं इमराना खानम उर्फ इमराना खातून और फिरदौसिया खानम का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से आई दोनों महिलाओं को भारत की नागरिकता नहीं दी गई है, लेकिन उनका नाम फिर भी वोटर आईडी में कैसे आ गया. इसकी जांच की जाएगी.

ये भी पढे़ं: ट्रंप टैरिफ के बाद एक्शन मोड में भारत, निलंबित की अमेरिका के लिए डाक सेवाएं, 25 अगस्त से लागू होगा फैसला

बेटा बोला- गलत जानकारी दी है, शुरू से भारत में रह रहीं

फिरदौसिया खानम के बेटे मोहम्मद गुलौज ने बताया कि मां शुरू से ही भारत में रह रहीं हैं. उनको लेकर गलत जानकारी दी गई है. सभी दस्तावेज जमा किए गए थे लेकिन फिर भी पाकिस्तानी कहा जा रहा है. वहीं दूसरी महिला इमराना खानम के बारे में बताया जा रहा है कि वो 1956 में भारत आई थी और 1958 तक वीजा था लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से यहां रह रही है.

वहीं पाकिस्तानी महिलाओं के नाम भारत की वोटर लिस्ट में आने से एक बार फिर से वोटर लिस्ट की क्रेडिबिलिटी और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

ज़रूर पढ़ें