Uttarakhand News: ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बिछाई जा रही है रेल लाइन, 125 किलोमीटर लंबे रास्ते पर 17 मुख्य सुरंगों का हो रहा निर्माण

125 किलोमीटर लंबे ब्रॉड गेज रेल लाइन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मैथड से काम किया जा रहा है. संभावना है कि 2026 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किलोमीटर लंबे ब्रॉड गेज रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. इस मार्ग में 17 मुख्य सुरंगे बनाई जा रहीं है, जिसमें सबसे लंबी सुरंग 14 किलोमीटर से भी ज्यादा होगी. 125 किलोमीटर लंबा ये मार्ग उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों से होकर गुजरेगी.

ऋषिकेश और वीरभद्र स्टेशन हो चुके हैं तैयार

इस पूरे रेलमार्ग में 85 फीसदी हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरेगा. इसके अलावा 14 पुल भी बनाए जा रहे हैं. परियोजना के तहत 12 स्टेशन बनाने हैं, इनमें ऋषिकेश और वीरभद्र पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं. इससे चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा. यह रेल लाइन चार धाम यात्रा को आसान बनाएंगी.

2026 तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य!

125 किलोमीटर लंबे ब्रॉड गेज रेल लाइन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मैथड से काम किया जा रहा है. संभावना है कि 2026 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसका उद्घाटन करने आएंगे. ये प्रधानमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है.

ये भी पढे़ं: UP विधानसभा चुनाव 2027 के लिए BJP ने अभी से कमर कसी! 115 सीटों पर मिली थी शिकस्त, जानिए जीत के लिए क्या है रणनीति

सामरिक दृष्टि से है महत्वपूर्ण

रेल लाइन से पहाड़ी क्षेत्रों को जोड़ने के अलावा ये सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है. 125 किलोमीटर लंबी ये रेल लाइन उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों से होकर गुजरेगी. इससे यात्रियों की यात्रा आसान ही नहीं काफी सुरक्षित भी हो जाएगी. पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य 2025 में रखा गया था लेकिन पहाड़ी इलाकों में काम करने में हो रही दिक्कतों के कारण अब इसे पूरा करने का लक्ष्य 2026 कर दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें