Kerala: कांग्रेस ने राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से किया सस्पेंड, अश्लील मैसेज भेजने के लगे थे आरोप
राहुल ममकूटथिल
Kerala: कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस ने राहुल ममकूटाथिल को 6 महीने के लिए पार्टी से सस्पेंड किया है. एक्ट्रेस गिनी जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन ने कांग्रेस विधायक पर अश्लील मैसेजेज करने के आरोप लगाया था. यह मामला जब सामने आया तो राहुल को केरल यूथ कांग्रेस के पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया. उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है. किसी को भी इसे ज्यादा खींचकर कुछ खोजने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’ शाह का यह बयान विपक्ष की ओर से उठ रहे सवालों के जवाब में आया है, जहां कांग्रेस और अन्य दल धनखड़ की इस्तीफे की वजह और उनकी वर्तमान स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं.
दिल्ली-NCR में आज सुबह से बारिश का दौर शुरू है. जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव भी देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मानसून की सक्रियता के कारण तापमान में गिरावट आई है, लेकिन बारिश ने यातायात और दैनिक जीवन को प्रभावित कर दिया है.
IMD ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में 50-100 मिमी तक बारिश हो सकती है, जो कुछ जगहों पर 150 मिमी से अधिक भी पहुंच सकती है. मानसून ट्रफ की वजह से नमी वाली हवाओं का प्रवाह तेज हो गया है. तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…