दिल्ली में चाहते हैं सपनों का घर! तो इस दिन लॉन्च होने जा रही DDA की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम, जानें कैसे बुक करें
दिल्ली प्रीमियम आवास योजना
DDA Housing Scheme: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) अपनी नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम को 26 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. यह स्कीम दिल्ली के प्रमुख इलाकों में लग्जरी आवासीय इकाइयों को उपलब्ध कराएगी. जो उच्च आय वर्ग के लिए डिजाइन की गई है. इस नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के जरिए कई लोकेशन पर HIG, MIG, LIG और EHS फ्लैट्स बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. अच्छी बात यह है कि इस योजना के तहत फ्लैट के साथ कई जगहों पर पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी.
26 अगस्त से लॉन्च होने वाले इस DDA फ्लैट्स की बुकिंग ऑनलाइन होगी. माना जा रहा है कि करीब 311 फ्लैट्स की ई-नीलामी होगी. इस योजना के लॉन्च होते ही पहले से चल रही DDA अपना घर आवास योजना बंद हो जाएगी. इस योजना के तहत दिल्ली में 7500 फ्लैट्स बुकिंग के लिए उपलब्ध थे.
दिल्ली में कहां हैं फ्लैट्स के लोकेशन
DDA प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत कुल 311 फ्लैट दिल्ली के वसंत कुंज, जसोला, द्वारका, रोहिणी, शालीमार बाग, महिपालपुर, जहांगीर पुरी, पीतम पुरा, अशोक नगर और कई अन्य स्थानों पर उपलब्ध होंगे. इस योजना के तहत सभी आय वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट उपलब्ध होंगे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए EHS फ्लैट के अलावा एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के फ्लैट भी उपलब्ध होंगे. LIG फ्लैट की कीमत 39 से 54 लाख रुपये, MIG फ्लैट का मूल्य 60 लाख से 1.5 करोड़ रुपये और HIG फ्लैट के लिए 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये होगी. जानकारी के मुताबिक, पीतम पुरा में कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में स्कूटर गैरेज भी ई-नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे.
दिल्ली के दिल में आपका प्रीमियम एड्रेस
— Delhi Development Authority (@official_dda) August 22, 2025
जहाँ लोकेशन भी प्राइम और ज़िन्दगी भी
डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025
ई-ऑक्शन के ज़रिये मिलेंगे 311 HIG,MIG,LIG फ्लैट्स
वसंत कुंज,द्वारका,रोहिणी,शालीमार बाग़,जसोला, और कई अन्य प्राइम लोकेशन्स पर उपलब्ध
स्कीम 26 अगस्त 2025 से आरंभ pic.twitter.com/lKzK2O7xUp
कैसे होगी बुकिंग
डीडीए फ्लैट की ऑनलाइन नीलामी के लिए सबसे पहले आपको DDA की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए मामूली फीस भी चुकानी होती है.
डीडीए के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं, Create Login पर क्लिक करें.
अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें.
पैन नंबर, जन्मतिथि, लिंग और आधार नंबर भरें.
अब Request for OTP पर क्लिक करें.
ओटीपी भरें और 2500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भरें.
ध्यान रहे कि यह फीस वापस या एडजस्ट नहीं होगी.
आपका PAN Number ही आपका यूजर आईडी होगा.
इन बातों का रखें ध्यान
आपका पैन नंबर ही यूजर आईडी होगा, इसलिए यह सही भरें.
यह सुनिश्चित कर लें कि ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर वैध हों और काम कर रहे हों.
एक बार जो ईमेल आईडी, पैन नंबर और मोबाइल नंबर दिया जाएगा, वो बदला नहीं जाएगा.
भविष्य में सारा कम्युनिकेशन इसी मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर होगा.
15 मिनट के भीतर आपका रजिस्ट्रेशन एक्टिव हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro Fare Hike: DMRC ने बढ़ाया दिल्ली मेट्रो का किराया, जानिए लंबी दूरी के लिए कितना देना होगा किराया
कैसे होगा फ्लैट बुक
ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आपको अपने आईडी से लॉगिन करना होगा.
अब उस फ्लैट को चुनें, जिसे ई-नीलामी में आप खरीदना चाहते हैं.
आपको बैंक खाता एडवांस बुकिंग के लिए जरूरी EMD अमाउंट रखना होगा.
अब जब उस फ्लैट की ई-नीलामी शुरू होगी तो आपको ऑनलाइन इसमें भाग लेना होगा.
इस दौरान अपनी ओर से फ्लैट के लिए बोली लगानी होगी.
अगर आपकी बोली सफल रहती है तो जल्द ही डिमांड लेटर जारी हो जाएगा.
बता दें कि अगर आप 2500 रुपये का भुगतान करके एक लॉगिन बनाकर एक से ज्यादा फ्लैट बुक कर लेंगे तो ऐसा नहीं होगा. हर फ्लैट के लिए आपको अलग से प्रोसेसिंग फीस और EMD अमाउंट देना होगा.