UP News: ‘मजार को छूकर देख लो, इतनी गोलियां मारेंगे…’, सीएम योगी और देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी
शलभ मणि त्रिपाठी और योगी आदित्यनाथ
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है. ये धमकी एमडी सेराज नाम की ईमेल आईडी से दी गई है.
धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है, ‘इतनी गोलियां मारेंगे कि लाश के चिथड़े उड़ जाएंगे और योगी आदित्यनाथ का जो हाल होगा वो पूरा इंडिया देखेगा.’ बताया जा रहा है कि ये धमकी तब मिली जब विधायक ने गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनी दरगाह पर अवैध कब्जे का मामला उठाया था. जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तत्काल जांच शुरू कर दी और और ईमेल आईडी की ट्रेसिंग के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है.
मजार की शिकायत करने पर मिली धमकी
जानकारी ने अनुसार मामला उत्तरप्रदेश के देवरिया विधानसभा क्षेत्र के गोरखपुर रोड पर बने दरगाह से है. इस मुद्दे को लेकर देवरिया विधायक ने इसी साल जून महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चर्चा की थी. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी कि गोरखपुर रोड पर ओवरब्रिज से सटा दरगाह बना है और हर साल इसका अवैध रूप से दायरा बढ़ता जा रहा है.
‘मजार को छूकर देख लो , सदर विधायक को गोली मार देंगे’
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा मैसेज वायरल हुआ, जिसमें सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई. ये धमकी एमडी सेराज नामक ईमेल आईडी से दी गई.
यह भी पढ़ें :TMC विधायक कृष्ण साहा को ED की टीम ने खेत में दौड़ाकर पकड़ा, बचने के लिए दीवार फांदकर भाग रहे थे
पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी
पूरे मामले पर देवरिया के एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि जैसे ही सोशल मीडिया पर धमकी भरा मैसेज वायरल हुआ, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. IP ऐड्रेस और ईमेल आईडी की ट्रेसिंग के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है.