वैष्णो देवी यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड से 31 लोगों की मौत, 23 घायल, आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट

Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है. वहीं, कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से 31 लोगों की मौत हो गई है. इस भीषण भूस्खलन में 23 लोग घायल हो गए हैं.
vaishno_devi landslide

वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड

Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भीषण भूस्खलन हो गया. इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 लोग घायल हैं. लैंडस्लाइड के बाद मौके पर रेस्क्यू जारी है. आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं.

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड

बुधवार को कटरा में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया. इस दौरान मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया. वहीं, जम्मू में भारी बारिश की वजह से पुल ढह गए. इसके अलावा बिजली लाइनों और मोबाइल टावरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

31 की मौत, 23 घायल

इस भीषण भूस्ख्लन के कारण अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 लोग घायल हैं. वहीं, राहत-बचाव कार्य जारी है. आशंका जताई जा रही है कि मलबे में और भी कई लोग फंसे हो सकते हैं.

भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज भी जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. इसके अलावा तेज आंधी की भी संभावना है. लगातार भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा जम्मू शहर, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोता, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल, कठुआ और ऊधमपुर प्रभावित हैं. वहीं, रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल और बनिहाल में हल्की बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Election: गरमा गरम चाय–पकौड़े और राहुल-तेजस्वी… दिलचस्प राजनीतिक चर्चा का VIDEO

22 ट्रेनें रद्द

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण बिगड़े हालात को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेन के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. भारी बारिश के कारण नॉर्दर्न रेलवे ने 27 अगस्त को 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट भी किया है. रेलवे के इस फैसले से कटरा, जम्मू और ऊधमपुर से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं. इसके अलावा चक्की नदी में बाढ़ आने से पठानकोट–कंदरोरी (हिमाचल प्रदेश) के बीच रेल यातायात भी रोका गया है.

ज़रूर पढ़ें