छत्तीसगढ़ की बेटियों ने किया कमाल, चेंच भाजी से बनाया फॉरेंसिक पाउडर, अपराध की गुत्थी सुलझाने में मिलेगी मदद
मृणाल विदानी और ओजल चंद्राकर
झशांक नायक (महासमुंद)
CG News: छत्तीसगढ़ में 36 प्रकार की भाजिया पाई जाती हैं. मुनगा भाजी से लेकर लाल भाजी तक, लेकिन चेंच भाजी पर महासमुंद जिले की 2 होनहार बेटियों ने कमाल कर दिया हैं. विवेकानंद ग्लोबल युनिवर्सिटी जयपुर में फॉरेंसिक विषय की पढ़ाई कर रहीं मृणाल विदानी और ओजल चंद्राकर को चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर निर्माण के लिए भारत सरकार से कॉपीराइट मिली है.
चेंच भाजी से बनाया फॉरेंसिक पाउडर
मृणाल विदानी वर्तमान में DNA सेरौलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं. वहीं ओजल चंद्राकर इस वर्ष बैचलर फाइनल ईयर की छात्रा हैं… मृणाल विदानी को दो साल पहले कोसे के धागे से फोरेंसिक ब्रश बनाने के लिए भारत सरकार से पहला काॅपीराइट मिला था.. इसके बाद मृणाल और ओजल ने चेंच भाजी से फॉरेनसिक पाउडर तैयार किया है जो अपराध स्थल में फिंगर प्रिंट और सबूत जुटाने में अहम साबित होंगे.. घटना को अंजाम देते वक़्त अपराधी जो साक्ष्य छोड़ जाते है उसे उसे चेंच भाजी के पाउडर से पकड़ा जा सकता है. वही इस अविष्कार के लिए भारत सरकार ने कॉपी राइट दिया है.
मृणाल विदानी बताती है की HOD मैडम ने शुरुवात से मोटीवेट किया. छत्तीसगढ़ में इतने सारे मिनरल है.. छत्तीसगढ़ की ही कुछ चीजों पर रिसर्च कर सकते है. मृणाल ने पहले कोसे का ब्रश बनाया है, जिसे भी भारत सरकार से कॉपी राइट मिला है. उसके बाद चेंच भाजी पर रिसर्च किया और इसका पाउडर तैयार किया. मृणाल बताती है की आज बहुत ख़ुशी हो रही है. जिस पर हमने मेहनत किया अब उसकी सरहाना मिल रही है.
चेंच भाजी की क्वालिटी
छत्तीसगढ़िया होने की वजह से छत्तीसगढ़ के ही किसी चीज पर रिसर्च करने की इच्छा थी. इसलिये चेंच भाजी को चुना. दूसरे भाजी के मुकाबले चेंच भाजी के पत्ते की साइज बड़ी होती है. चेंच भाजी में चारकोंल का पाउडर भी पाया जाता है.
अपराध की गुत्थी सुलझाने में मिलेगी मदद
मान लीजिए किसी के घर चोरी हुई हो. तो जाहिर सी बात है चोर ताला तोड़कर अंदर आएगा. घर में रखे सामानो को छुएगा. फॉरेनसिक साइंस में एक ब्रश दूसरा पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे फिंगरप्रिंट स्पष्ट दिखने लगते है.
ये भी पढ़े- CG Police Promotion: छत्तीसगढ़ के 7 राज्य पुलिस सेवा अधिकारी बने IPS, अधिसूचना जारी
सस्ती और किफायती
चेंच भाजी सस्ती और किफायती है. छत्तीसगढ़ में आसानी से मिल जाता है. अभी जो केमिकल इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे यूजर कों दिक्क़त हो सकती है. आंख या नाक में जाने से दिक्क़त हो सकती है.. लेकिन चेंच भाजी का पाउडर से किसी प्रकार से परेशानी नहीं होगी.