साउथ सिनेमा में चलेगा महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का जादू, इस मलयालम मूवी से करेंगी डेब्‍यू

Viral Girl Monalisa: महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले की किस्मत बदल चुकी है. सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं मोनालिसा अब मलयालम फिल्म 'नागम्मा' से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी.
monalisa

वायरल गर्ल मोनालिसा

Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ में फूल और माला बेचने वाली मध्‍यप्रदेश की एक साधारण लड़की आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की नई स्टार बनने जा रही है. मोनालिसा भोसले का ये सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. उनकी मासूमियत भरी तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो लोग उनकी आंखों और सादगी के दीवाने हो गए. अब वही मोनालिसा मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.

हाल ही में कोच्चि में इस फिल्म की पूजा सेरेमनी रखी गई थी. इस मौके पर मशहूर फिल्मकार सिबी मलयिल भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पेस्टल गुलाबी लहंगे में आईं मोनालिसा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. फिल्म में उनके अपोजिट नजर आएंगे एक्टर कैलाश, जिन्हें ‘नीलाथमारा’ से पहचान मिली थी. इस फिल्‍म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी पी बीनू वर्गीस के हाथ में है, जबकि फिल्म का निर्माण जीली जॉर्ज कर रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग का शेड्यूल सितंबर 2025 के आखिरी सप्ताह से शुरू किया जाएगा.

महाकुंभ से बदल गई किस्मत

मोनालिसा की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. प्रयागराज महाकुंभ के दौरान वह फूल और माला बेचते हुए कैमरे में कैद हुईं थी. उनकी मासूमियत और कजरारी आंखों वाली तस्वीरें इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गईं. सोशल मीडिया की ताकत ने उनका जीवन पूरी तरह बदल दिया. पिता के सुझाव पर उन्होंने पुराने काम को छोड़ एक्टिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया. उन्हें सबसे पहले डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मौका मिला. हालांकि यह फिल्म अभी विवादों में उलझी हुई है, लेकिन इससे मोनालिसा का फिल्मी सफर शुरू हो चुका है.

ये भी पढे़ं- आलिया भट्ट के नए बंगले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, एक्ट्रेस ने जताई नाराजगी, यूजर्स ने भी किया सपोर्ट

म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग तक का सफर

फिल्म दुनिया में कदम रखने से पहले मोनालिसा एक म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ में दिख चुकी हैं. इसमें उनके साथ गायक उत्कर्ष सिंह नजर आए थे. इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया और इससे मोनालिसा को एक नई पहचान मिली. अब मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ उनके करियर का अहम पड़ाव साबित हो सकती है. इन दिनों वह कई एड शूट और इवेंट्स का हिस्सा बन रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वह बेहद सक्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े सात लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी मॉर्डन लुक वाली तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें