यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर-बेंगलुरु के बीच 9 सितंबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखे शेड्यूल

CG News: त्योहारी सीजन यानि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व में ट्रेनों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने बिलासपुर-बेंगलुरु के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 22 फेरों के लिए चलने वाली यह ट्रेन 9 सितंबर से पटरी पर आएगी और 18 नवंबर तक परिचालन होगा.
CG News

Train(File image)

CG News: त्योहारी सीजन यानि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व में ट्रेनों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने बिलासपुर-बेंगलुरु के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 22 फेरों के लिए चलने वाली यह ट्रेन 9 सितंबर से पटरी पर आएगी और 18 नवंबर तक परिचालन होगा.

बिलासपुर-बेंगलुरु के बीच 9 सितंबर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

जैसे ही त्योहार सीजन आते हैं टिकट की मारामारी शुरू हो जाती है. लंबी दूरी की ट्रेनों में दो महीने तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यात्री तत्काल टिकट के लिए रात से ही लंबी लाइन में लग रहे हैं, फिर भी मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. ऐसे में बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के बीच 22 फेरों के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

इससे रायपुर से बेंगलूरु रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. करीब 25 हजार से अधिक यात्रियों के कंफर्म टिकट मिल सकेगा. इस दौरान दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार हैं.

ये भी पढ़े- रायपुर में गणेश उत्सव की धूम, बप्पा को पहनाया 70 लाख का सोने का मुकुट, कहीं AI से बनी प्रतिमा झपका रही पलकें

ऐसे होगा ट्रेन का शेड्यूल

स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को तथा यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. ठहराव बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया में रहेगा.

ज़रूर पढ़ें