Baal Aadhaar: 7 साल से पहले निपटा लें बच्चों के आधार से जुड़ा ये काम, वरना हो जाएगा बंद, जानिए पूरा प्रोसेस

Baal Aadhaar: बच्चों के Baal Aadhaar में बायोमेट्रिक अपडेट कराना जरूरी हो गया है. IDAI ने कहा है कि 7 साल से पहले यह अपडेट न कराने पर आधार बंद हो सकता है. भी यह प्रक्रिया मुफ्त है, लेकिन बाद में शुल्क लगेगा. सलिए माता-पिता को समय रहते बच्चों का आधार अपडेट कराना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें