छत्तीसगढ़ में PCC VS BCC पर सियासत, BJP बोली- कांग्रेस में कुर्सी को लेकर चल रहा संघर्ष, दीपक बैज ने दिया जवाब

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर नेतृत्व को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बार पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर उठापटक को फिर उजागर कर दिया. अब कांग्रेस के भीतरखाने छिड़े बवाल ने बीजेपी को तंज कसने का मौका दे दिया.
Chhattisgarh news

भूपेश बघेल और दीपक बैज

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर नेतृत्व को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बार पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर उठापटक को फिर उजागर कर दिया. अब कांग्रेस के भीतरखाने छिड़े बवाल ने बीजेपी को तंज कसने का मौका दे दिया.

कांग्रेस में PCC VS BCC चल रहा – पुरंदर मिश्रा

बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- प्रदेश कांग्रेस कमेटी और भूपेश कांग्रेस कमेटी दो संगठन बन गए हैं. कांग्रेस में संवाद की रीति कभी नहीं रही इसलिए कांग्रेस में PCC VS BCC चल रहा है. PCC मतलब प्रदेश कांग्रेस कमेटी और BCC का मतलब भूपेश कांग्रेस कमेटी या बैज कमेटी.

कांग्रेस के भीतर कुर्सी को लेकर संघर्ष चल रहा – श्याम बिहारी जायसवाल

वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के भीतर कुर्सी को लेकर संघर्ष चल रहा है. वे दो कांग्रेस की बात कर रहे हैं. यहां तो ना जाने कितने कांग्रेस रहे है
TMC हो या NCP हो ये सब क्या है? दो ही नहीं पता नहीं और कितने कांग्रेस होंगे.

ये भी पढ़े- ‘उन्होंने ने ही शराब नीति बनाई…अब BJP षड्यंत्र और प्रपंच कर रही…’, दीपक बैज ने रमन सिंह के बयान पर किया पलटवार

बीजेपी भ्रम फैलाने में माहिर – दीपक बैज

वहीं बीजेपी के आरोपों पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी भ्रम फैलाने में माहिर है. देश और प्रदेश में कांग्रेस एक है जिसमें सभी आते हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस मजबूती से सरकार के खिलाफ लड़ रही है

ज़रूर पढ़ें