‘शो हार कर भी जीता लोगों का दिल…’, शमिता शेट्टी ने खोला रियलिटी शोज का सच, कहा- मुझे पता था जीतने नहीं देंगे…
शमिता शेट्टी का रियलिटी शोज पर फूटा गुस्सा
Shamita Shetty On BigBoss: बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रियलिटी शोज में अपने अनुभव को साझा किया. शमिता शेट्टी ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रियलिटी शोज जैसे ‘झलक दिखला जा’ और ‘बिग बॉस’ में बार-बार यह सुनना पड़ा कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि उनकी जीत में आड़े आती है. उन्होंने कहा- ‘जब मुझे ‘झलक दिखला जा’ ऑफर हुआ था.’ शमिता ने बताया कि उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और पूरी मेहनत की, लेकिन नतीजे निराशाजनक रहे.
मेहनत के बावजूद उपेक्षा
शमिता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ में 10-12 घंटे डांस प्रैक्टिस की, कई चोटें सहीं, यहां तक कि उनकी नाक भी टूट गई थी. फिर भी, उनकी मेहनत को उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण नजरअंदाज किया गया. उन्होंने कहा- ‘मुझे पता है कि मैं वह इमोशनल स्टोरी नहीं दे सकती, जिसकी तलाश मेकर्स को होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैंने मेहनत नहीं की.’
BigBoss में भी पक्षपात
शमिता ने ‘BigBoss OTT’ और ‘BigBoss TV’ के अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें शेट्टी परिवार से होने के कारण सबसे ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने मेकर्स से सवाल किया था कि जब आपको पता है कि आप मुझे जीतने नहीं देंगे, तो मुझे क्यों बुला रहे हैं? इसके बावजूद, उन्होंने शो में हिस्सा लिया और लोगों का दिल जीतने पर ध्यान दिया. शमिता ने कहा- ‘मुझे ढेर सारा प्यार मिला, जो मेरे लिए सबसे बड़ी जीत थी.’
लोगों का दिल जीतने की कोशिश
शमिता ने यह भी बताया कि उन्होंने हमेशा अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की. ‘BigBoss OTT’ और ‘BigBoss 15’ में उनकी मजबूत उपस्थिति ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया, भले ही वे ट्रॉफी न जीत सकीं. उनकी बहन शिल्पा शेट्टी की तरह, शमिता भी अपनी मेहनत और दमदार व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 5 शूटर्स को किया गिरफ्तार
निजी जीवन की चुनौतियां
शमिता ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी और स्वास्थ्य के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने 2024 में एंडोमेट्रियोसिस नामक बीमारी के कारण सर्जरी करवाई थी. इसके अलावा, उनकी राकेश बापट के साथ रियलिटी शो ‘BigBoss OTT’ के दौरान शुरू हुई प्रेम कहानी भी चर्चा में रही, जो बाद में टूट गई. शमिता ने हाल ही में कहा कि वह अब उस चैप्टर को भूल चुकी हैं और सच्चा प्यार तलाश रही हैं.