नरेंद्र मोदी के बाद पीएम पद का दावेदार कौन? जानें सर्वे में शाह-योगी और गडकरी के समर्थन में कितने फीसदी लोग
पीएम पद के लिए अगली पसंद कौन?
Mood of the Nation: आज अगर देश में अगला प्रधानमंत्री चुनना पड़े तो देश का मूड क्या है ये पता करने के लिए इंडिया टुडे-सी वोटर मूड ऑफ द नेशन सर्वे हुए. इस सर्वे के ताजा नतीजों ने देश के राजनीतिक मिजाज को फिर से रेखांकित किया है. इंडिया टुडे और सी वोटर द्वारा अगस्त 2025 में आयोजित मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे ने देश के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मिजाज का आकलन किया. इस सर्वे में जनता की राय, विशेष रूप से अगले प्रधानमंत्री के रूप में सबसे उपयुक्त चेहरा कौन है, इस पर ध्यान केंद्रित किया गया.
सर्वे के नतीजों में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली पसंद बने हुए हैं. हालांकि, उनकी लोकप्रियता में मामूली कमी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता ने कुछ नए रुझान दिखाए हैं.
नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार
सर्वे के मुताबिक, 51.5% उत्तरदाताओं ने नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में सबसे उपयुक्त माना. यह आंकड़ा फरवरी 2025 के 51.2% और अगस्त 2024 के 49.1% से मामूली रूप से अधिक है. हालांकि, उनकी रेटिंग में फरवरी 2025 के 50.7% की तुलना में थोड़ी कमी देखी गई. सर्वे में 34.2% लोगों ने उनकी तीसरी पारी के प्रदर्शन को ‘उत्कृष्ट’ और 23.8% ने ‘अच्छा’ बताया.
मोदी के बाद बीजेपी में उत्तराधिकारी की दौड़
सर्वे में यह भी पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी का अगला प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन हो सकता है? इसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह 25% समर्थन के साथ इस दौड़ में सबसे आगे हैं, हालांकि उनकी रेटिंग में फरवरी 2024 के 29% और अगस्त 2023 के 28% की तुलना में कमी आई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26.4% समर्थन मिला, जो पिछले छह महीनों में 25.3% से थोड़ा अधिक है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (7.3%), राजनाथ सिंह (2.6%) और निर्मला सीतारमण (2.6%) भी इस सूची में शामिल हैं. शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो अगस्त 2023 में 2.9% से बढ़कर 5.4% हो गई.
राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा
सर्वे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 24.7% लोगों ने अगले पीएम के रूप में चुना, जो फरवरी 2025 में 24.9% और अगस्त 2024 में 22.4% से थोड़ा कम है. फिर भी, राहुल गांधी की लोकप्रियता में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, विशेष रूप से भारत जोड़ो न्याय यात्रा और विपक्षी गठबंधन (INDIA) के प्रदर्शन के बाद. अगस्त 2024 में उनकी लोकप्रियता 32% तक पहुंची थी, जब उन्हें INDIA गठबंधन के नेता के रूप में चुना गया.
सरकार का प्रदर्शन
सर्वे में आर्थिक मुद्दों पर भी जनता की राय सामने आई. 78.2% उत्तरदाताओं ने बेरोजगारी को गंभीर समस्या बताया, जबकि 60% से अधिक लोगों ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति में 2014 के बाद कोई सुधार नहीं हुआ या यह बिगड़ गई. इसके बावजूद, 52.4% लोगों ने एनडीए सरकार के आर्थिक प्रबंधन को ‘अच्छा’ या ‘उत्कृष्ट’ माना, हालांकि यह फरवरी 2025 के 62.1% से कम है. सर्वे में राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 की समाप्ति और कल्याणकारी योजनाओं को सरकार की बड़ी उपलब्धियों के रूप में देखा गया, लेकिन बेरोजगारी और महंगाई को सबसे बड़ी नाकामियों में गिना गया.
यह भी पढ़ें: Bihar SIR: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बढ़ी हलचल, तीन लाख वोटरों पर गिरी गाज, EC ने दिया नोटिस
बता दें कि इंडिया टुडे-सी वोटर मूड ऑफ द नेशन सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों में 54,788 लोगों का साक्षात्कार लिया गया. इसके अतिरिक्त, सी वोटर के साप्ताहिक ट्रैकर से 1,52,038 साक्षात्कारों का विश्लेषण किया गया. कुल 2,06,826 उत्तरदाताओं की राय इस सर्वे का आधार बनी.