Reliance AGM 2025: मुकेश अंबानी ने किया Jio AI Cloud का ऐलान, 100 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Reliance AGM 2025: चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने भाषण में साफ कर दिया कि आने वाले समय में रिलायंस का ध्यान डीप-टेक इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सेवाओं पर होगा.
Reliance AGM 2025

मुकेश अंबानी

Reliance AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 48वें AGM में कई बड़े ऐलान किए हैं. चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने भाषण में साफ कर दिया कि आने वाले समय में रिलायंस का ध्यान डीप-टेक इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सेवाओं पर होगा. इसके साथ ही कंपनी के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने जियों के इंटरनेशनल एक्सपैंशन का भी बड़ा ऐलान किया.

AGM में सबसे बड़ी घोषणा रही Jio AI Cloud को एक क्रिएट हब के रूप में लॉन्च करने की. इस क्लाउड सर्विस में यूजर्स को शुरुआत में ही 100GB स्टोरेज दिया जा रहा है. इसमें नए AI फीचर्स जोड़े जाएंगे. जिनकी मदद से सिर्फ वॉइस कमांड देकर फोटोज और डॉक्यूमेंट्स खोजे जा सकेंगे.

AI का होगा इस्तेमाल

AI टूल्स ऑटोमैटिक तरीके से डेली फोटोज और स्क्रीनशॉट्स को बांटेंगे , जिससे जरूरी कंटेंट आसानी से ढूंढ़ा जा सके. यूजर्स अपने क्लाउड स्टोरेज में मौजूद फोटोज को एडिटकर पाएंगे और उनसे शॉर्ट वीडियो भी बना सकेंगे. यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स और डिजिटल यूजर्स के लिए बड़ा फायदेमंज साबित हो सकता है.

जियो के नए एक्सपैंशन

AGM में कंपनी ने साफ किया कि कंपनी जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट्स में भी अपनी सर्विस लॉन्च करेगी. इसका मतलब जियो सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहेगा. इसके अलावा Jio Cloud PC, Jio Frames, Reliance Intelligence– AI, Jio Hotstar में AI Voice Assistant जैसे फीचर्स भी लॉन्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express में सफर करना होगा आसान, इन 7 रूट पर चलेगी 20 कोच वाली ट्रेन

0 से 50 करोड़ यूजर्स

मुकेश अंबानी ने मीटिंग में अपने भाषण के दौरान जियो की सफलता पर भी बात की. उन्होंने बताया कि जियो ने महज 9 सालों में 0 से 50 करोड़ यूजर्स का सफर तय किया है. उन्होंने आगे कहा कि जियो ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में फ्री वॉइस कॉलिंग, अफोर्डेबल डेटा पैक, डिजिटल पेमेंट्स, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और अब 5G सर्विस से क्रांति ला दी है.

ज़रूर पढ़ें