क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘Trump is Dead’, किसने उड़ाई ट्रंप के मौत की अफवाह?
डोनाल्ड ट्रंप(File Photo)
Trump Is Dead: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी ना किसी कारण से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस समय डोनाल्ड ट्रंप के मौत की अफवाह उड़ी तो अचानक हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर ‘Donald Trump Dead’ ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या वजह है कि ट्रंप की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ट्रंप का अगले दो दिन कोई भी पब्लिक इवेंट नहीं
पिछले दिनों ट्रंप की के स्वास्थ्य को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त ट्रंप किसी भी पब्लिक इवेंट में भाग नहीं लेंगे. मतलब उनकी कोई पब्लिक एपियरिंस नहीं होगी. ऐसे में लोगों ने अलग-अलग तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.
सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की आई बाढ़
ट्रंप की मौत की अफवाह को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स जमकर दिखाई दे रहे हैं. एक्स पर काफी लोगों ने हैशटैग लगाकर प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा कि ट्रंप की मौत वाले ट्वीट को लाइक करने पर 100 डॉलर दूंगा, तो कोई कह रहा है कि मैं कबसे ट्रंप की मौत का इंतजार कर रहा था, लेकिन वो तो अभी भी जिंदा हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, ”मुझे नहीं पता ट्रंप जिंदा हैं या नहीं. मैं हर वह ट्वीट लाइक करूंगा जिसमें ‘Donald Trump Is Dead’ लिखा हुआ है.”
Despite the silence on whether he is dead or not, I will continue to like every tweet that says DONALD TRUMP IS DEADpic.twitter.com/h3heWji7vr
— irie lohan (@sunraesandirie) August 30, 2025
जेडी वेंस ने कहा था- मैं राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हूं
ट्रंप की मौत की अफवाह के पीछे एक और बड़ी वजह बताई जा रही है. एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से जब पूछा गया कि अगर कोई भयंकर त्रासदी होती है तो क्या वे राष्ट्रपति की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. इसके जवाब में उन्होंने हां कहा था. इसके बाद से ही तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है.
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के पर्सनल डॉक्टर शॉन बारबाबेला ने बताया कि ट्रंप पूरी तरह ठीक हैं. वहीं पिछले दिनों ट्रंप के हाथ पर नीले रंग का निशाना दिखाई दिया था, जिसको लेकर डॉक्टर ने बताया कि वो बार-बार हाथ मिलाने के कारण हुआ है.
ये भी पढे़ं: UP News: कानपुर में गूगल मैप के लिए गए कर्मचारियों की जमकर पिटाई, गांव वालों ने समझ लिया ‘चोर’