‘हर 9 में से 1 भारतीय को कैंसर होने वाला है…’ कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अनिकेत गोयनका ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Vistaar Health Conclave: कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अनिकेत गोयनका ने विस्तार हेल्थ कॉन्क्लेव के दौरान कैंसर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने ICMR की रिपोर्ट के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में हर 9 में से 1 भारतीय को कैंसर होने वाला है.
vistaar_conclave

विस्तार हेल्थ कॉन्क्लेव

Vistaar Health Conclave: भारतवासियों के स्वास्थ्य को लेकर एक बेहद चिंताजनक खबर है. आने वाले समय में कैंसर एक कॉमन बीमारी होने वाली है और भारत में हर 9 में से एक भारतीय का कैंसर से ग्रसित होने वाला है. इसका खुलासा विस्तार न्यूज के हेल्थ कॉन्क्लेव में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अनिकेत गोयनका ने किया. उन्होंने बताया कि ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है.

क्या होता है कैंसर?

कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अनिकेत गोयनका ने बताया कि कैंसर एक बीमारी है, जो सेल्स की अननैचुरल ग्रोथ के कारण होती है. इसके कारण ट्यूमर बनता है. कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है. इसका हमारी लाइफस्टाइल से बहुत ज्यादा लेना देना है.

‘हर 9 में से 1 भारतीय को कैंसर होने वाला है…’

कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अनिकेत गोयनका ने आगे बताया कि ICMR की स्टडी के मुताबिक आने वाले दिनों में भारत में हर 9 में से 1 इंसान को कैंसर होने वाला है. कैंसर एक कॉमन बीमारी होने वाली है, जिस तरीके से वह बढ़ रही है. इन दिनों हर फैमिली में कोई न कोई कैंसर से ग्रसित पाया जा रहा है. हालांकि, कैंसर से लोग ठीक होते हैं. कैंसर अब 30 साल वाली पुरानी बीमारी नहीं रही.

विस्तार हेल्थ कॉन्क्लेव

31 अगस्त को भोपाल में विस्तार न्यूज हेल्थ कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसकी थीम ‘आधुनिक जीवन शैली में बढ़ती बीमारियों पर विमर्श’ रही. इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल हुए. कॉन्क्लेव में डॉक्टरों ने सवालों के जवाब दिए और राय भी दी.

ज़रूर पढ़ें