CG News: TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR, गृह मंत्री अमित शाह पर की थी विवादित टिप्पणी
TMC सांसद महुआ मोइत्रा
CG News: TMC की सांसद महुआ मोइत्रा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. एक बार फिर से वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर मुश्किल में पड़ गई हैं. उन पर राजधानी रायपुर में TMC की सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR दर्ज की गई है.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR
TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा- ‘अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए.’ इस बयान ने भारतीय राजनीति में तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दे दिया है. बीजेपी ने इसे हिंसा को बढ़ावा देने वाला और अस्वीकार्य बताया, जबकि TMC ने इस पर सफाई देने की कोशिश की. यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब पश्चिम बंगाल की राजनीति पहले से ही तनावपूर्ण है.

अमित शाह पर की थी विवादित टिप्पणी
TMC सासंद महुआ मोइत्रा ने एक कार्यक्रम में कहा- ‘जब वो (PM मोदी) घुसपैठ का जिक्र कर रहे थे तो पहली कतार में बैठे गृह मंत्री अमित शाह बेशर्मी से ताली बजा रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह लोग यहां आकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और महिलाओं पर गलत निगाह डाल रहे है.’ उन्होंने आगे कहा- ‘देश की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है. प्रधानमंत्री खुद ही घुसपैठ के आरोप लगा रहे हैं तो इसमें गलती किसकी है.’ इस टिप्पणी ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है.
बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी ने इस बयान की कड़ी निंदा की और इसे ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ बताया था. पार्टी के प्रवक्ताओं ने दावा किया कि यह टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत हमला है, बल्कि यह भारतीय राजनीति में नैतिकता की कमी को दर्शाती है. कुछ बीजेपी नेताओं ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, जिसमें उनके खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की बात भी शामिल है.