विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

CG News: भारत माला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. इस घोटाले को लेकर अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि भारत सरकार ने जानकारी मांगी है. राज्य सरकार जरूर रिपोर्ट भेजेगी.
CG News

फाइल इमेज

CG News: भारत माला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. इस घोटाले को लेकर अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि भारत सरकार ने जानकारी मांगी है. राज्य सरकार जरूर रिपोर्ट भेजेगी.

भारत माला प्रोजेक्ट में 300 करोड़ का घोटाला

रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच बन रहे एक्सप्रेस वे को रसूखदार और अधिकारियों ने मोटी कमाई और भ्रष्टाचार का एक्सप्रेस वे बना दिया. भारत सरकार की भारत माला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच एक्सप्रेस वे बनाया जाना है. छत्तीसगढ़ से विशाखापट्टनम की दूरी करीब 546 किलोमीटर है. कॉरिडोर बन जाने से यह दूरी घटकर 463 किमी हो जाएगी. यानी रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 83 किमी कम हो जाएगी. लेकिन इसी एक्सप्रेस वे के लिए जमीनों का अधिग्रहण करने में कुछ सरकारी अधिकारियों ने 326 करोड़ का घोटाला कर दिया.

जानिए कैसे हुआ ‘मुआवजे का महाघोटाला’

रायपुर के अभनपुर ब्लॉक में इस घोटाले को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक एकड़ के जमीनों को 500 से 1 हजार वर्ग मीटर में काटा गया. वहीं, 32 प्लॉट को काटकर 142 प्लॉट बनाया गया. 32 प्लॉट का मुआवजा 35 करोड़ बन रहा था, लेकिन छोटे टुकड़े काटने के बाद ये मुआवजा 326 करोड़ हो गया और भुगतान 248 करोड़ रुपए का हो गया. इसमें 78 करोड़ का क्लेम बाकी था, जिसके बाद भंडाफोड़ हुआ. इसमें छोटे उरला, बड़े उरला, नायक बांधा गांव के किसानों की जमीन में गोल माल हुआ है.

ज़रूर पढ़ें