CG News: ‘मेरी और कांग्रेस की हार का बड़ा कारण NHM कर्मी थे’, टीएस सिंहदेव बोले- हमने जो वादे किए, वो पूरे नहीं कर पाए

टीएस सिंहदेव ने कहा, 'जो काम नहीं कर पाते वो चुनाव में हार जाते हैं. हम लोग भी हारे. मेरे खुद के हारने के पीछे, कांग्रेस के हारने के पीछे NHM कर्मी का मुद्दा था.'
Congress leader TS Singhdev

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव vs कांग्रेस की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मेरी और कांग्रेस की हार का बड़ा कारण NHM कर्मी थे. हमने जो वादे किए, वो पूरे नहीं कर पाए और हमारी हार हो गई. इसलिए सरकार आप लोगों का आंदोलन भी जल्दी खत्म कर देगी.’

टीएस सिंहदेव महासमुंद में चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के मंच पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने NHM कर्मचारियों से मुलाकात की.

‘जो काम नहीं कर पाते वो चुनाव में हार जाते हैं’

टीएस सिंहदेव ने कहा, ‘जो काम नहीं कर पाते वो चुनाव में हार जाते हैं. हम लोग भी हारे. मेरे खुद के हारने के पीछे, कांग्रेस के हारने के पीछे के कारणों में ये भी एक मुद्दा है. NHM कर्मी हमसे नाराज थे. चुनाव के मुद्दों में हमने जिन विषयों को कोर में रखा था, हम उन्हें पूरा नहीं कर पाए. आज भी वही परिस्थिति बनी हुई है. आप 10 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन में हैं. सरकार चाहेगी कि ये आंदोलन जल्द से जल्द समाप्त हो सके.’

10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं NHM कर्मी

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 16 हजार से ज्यादा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसके कारण प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप होने लगी हैं. प्रदेश के कई जिलों में कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं विपक्ष का आरोप है कि भाजपा सरकार ने वादा खिलाफी की है. सरकार बनने के बाद NHM कर्मियों को धोखा दिया है.

भाजपा सांसद ने कर्मचारियों का किया समर्थन

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय बघेल ने हड़ताल कर्मियों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज हैं और उनके मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है. विजय बघेल ने मुख्यमंत्री साय और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर तुरंत कर्मचारियों की समस्याओं का निदान करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: CG News: TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR, गृह मंत्री अमित शाह पर की थी विवादित टिप्पणी

ज़रूर पढ़ें