‘बिहारी उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना जानते हैं, लालू का बेटा केस और जेल से नहीं डरता…’, पटना में जमकर गरजे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
Bihar News: 17 अगस्त को शुरु हुई वोटर अधिकार यात्रा 1 सितम्बर को राजधानी पटना में समाप्त हो गई. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव-राहुल गांधी के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे. 23 जिलों और 1300 किलोमीटर का सफर तय कर गाड़ी पटना पहुंची. जहां तेजस्वी यादव बिहार सरकार और बीजेपी पर जमकर बरसे.
‘लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है’
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार की धरती है, जो लोकतंत्र की जननी मानी जाती है. दो भाजपाई, चुनाव आयोग के साथ मिलकर यहां लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. आप ही बताइए, आप लोकतंत्र चाहते हैं या राजतंत्र?
‘फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में’
उद्योग धंधे की बात करते हुए तेजस्वी पीएम मोदी को घेरते नजर आए. बिहार में उद्योग-फैक्ट्रियों की कमी का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना जानते हैं. ये लोग बिहारियों को ठगने आए हैं. फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री बिहार में चाहते हैं. ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा.
‘लालू का बेटा डरने वाला है नहीं है’
तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव का जिक्र करते हुए कहा कि जब लालू जी ने मोदी जी के आका आडवाणी को गिरफ्तार करवा दिया था, तो उनका बेटा तेजस्वी एफआईआर से डर जाएगा क्या. हमारे तो भगवान का जन्म भी जेल में हुआ था. हम लोग केस और जेल से नहीं डरते हैं. आज तक लालू यादव इनसे नहीं झुके और न तेजस्वी भी कभी झुकेगा.
ये भी पढ़ें: Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम भक्तों को प्रवेश नहीं, हाई कोर्ट ने कहा- कलेक्टर तय करेंगे VIP कौन?
‘नीतीश कुमार नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह’
जनसभा में तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर बरसे. यहां तक कह दिया कि इतनी बार पलटी मारे हैं कि उनका दिमाग चकरा गया है. नीतीश कुमार से कुछ नहीं हो रहा है. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर है. इंजीनियर के पास करोड़ों पकड़ाता है. नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं.
बहरहाल वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हो चुकी है, लेकिन असली चुनावी मौसम तो अब शुरु होगा. वहीं राहुल गांधी ने एटम बम के बाद हाईड्रोजन बम फोड़ने की बात कही है. वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव के नतीजों में इन यात्राओं और राहुल के बम में कितना दम है.