Mahatari Vandan Yojana: महतारियों के लिए जरूरी खबर, इन्हें हर महीने नहीं मिलेंगे 1000 रुपए, पढ़ें डिटेल
महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का होगा घर-घर सर्वे
Mahatari Vandan Yojana: राजधानी रायपुर में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का घर-घर सर्वे होगा. पते पर गैर मौजूदगी, अधूरी दस्तावेज और मृत्यु की स्थिति में नए सिरे से रिपोर्ट मंगाई जाएगी. इसी कड़ी में महिला बाल विकास सचिव ने रायपुर जिले की समीक्षा की है. लापरवाही पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सीडीपीओ और डीपीओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
महतारी वंदन के योजना के हितग्राहियों का होगा सर्वे
महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने रायपुर में आयोजित एक समीक्षा बैठक में यह निर्देश जारी किए. बैठक में आंगनबाड़ी सेवाओं, टेक होम राशन वितरण, पोषण अभियान और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई. सचिव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
अपात्र भी ले रहे महतारी वंदन योजना का लाभ
दरअसल राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना, जो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता देने के लिए शुरू किया गया है, लेकिन एक ओर जहां यह योजना जरुरतमंद महिलाओं के लिए राहत बनी, वहीं दूसरी ओर कई सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों ने गलत जानकारी देकर इसका अनुचित लाभ उठाया.
क्या है महतारी वंदन योजना?
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है. इस योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती है. इसके पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है. इन दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर द्वारा योजना का लाभ पाने के लिए अप्रूव किया जाता है.
बता दें कि बीजेपी सरकार बनने के बाद से मार्च 2024 से हर महीने महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं और अब तक महतारी वंदन योजना की 15 किस्त जारी जा चुकी है. जिसमें करीब 70 लाख पात्र महिलाओं को अब तक 9 हजार 788 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.