इतने करोड़ की मालकिन हैं Tanya Mittal, इस बिजनेस से होती है तगड़ी कमाई, जानिए नेटवर्थ
Tanya Mittal Net Worth: बिग बॉस सीजन 19 को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस में आए कंटेस्टेंट लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. बिग बॉस सीजन में आई तान्या मित्तल भी अपने बयानों और अलग अंदाज से फैंस को अपना दीवाना बना रहीं हैं. वहीं फैंस तान्या मित्तल की नेटवर्थ और बिजनेस से जुड़े सवाल कर रहे हैं.
तान्या मित्तल बिग बॉस में 800 साड़ियां और 50 किलो गहने लेकर पहुंची थी, जिसके बाद से फैंस उनकी नेटवर्थ से जुड़े सवाल कर रहें है.
तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के साथ-साथ एक बिजनेस वुमेन भी हैं. छोटी उम्र में ही तान्या ने अपना बिजनेस शुरू कर दिया था.
तान्या ने 20 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था और कम उम्र में ही करोड़पति बिजनेस वुमनस में अपना नाम दर्ज करा दिया था.
तान्या ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर अपना साड़ी का बिजनेस शुरू किया था.
तान्या अपने ब्रांड 'हैंडमेड विद लव बाय तान्या' में हैंडमेड बैग, साड़ियां, हैंडकफ्स बनाने और बेचने का बिजनेस करती हैं.
पहले तान्या दिल्ली के सदर और चांदनी चौक जैसे बाजार से फैंसी आइटम खरीदकर उसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बेचती थी.
तान्या मित्तल सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्रांड प्रमोशन से ही हर महीने 9 लाख रुपये तक कमाती हैं.
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल अपने पिता के कारोबार और संपत्ति को लेकर किया खुलासा