भारत के इन राज्यों में 18 साल की उम्र में भी खरीद सकते हैं शराब
उत्तर प्रदेश में शराब पीने की कानूनी उम्र 21 साल तय है, लेकिन देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जहां 18 साल की उम्र पूरी करते ही युवा शराब खरीद सकते हैं.
भारत में हर राज्य के अपने-अपने कानून हैं और यही वजह है कि कम उम्र अलग-अलग निर्धारित की गई है. कुछ राज्यों में यह सीमा 18 साल है तो कुछ में 25 साल तक भी जाती है.
गोवा भारत का प्रमुख पर्यटन केंद्र है. पर्यटन और नाइटलाइफ़ के लिए मशहूर गोवा में 18 साल की उम्र पूरी करते ही युवा कानूनी रूप से शराब खरीद सकते हैं.
हिमांचल प्रदेश पर्वतों की ठंडी हवा और ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध, है. यहां 18 वर्ष के युवा कानूनी रूप से शराब का उपयोग कर सकते हैं.
राजस्थान राजसी संस्कृति और रेगिस्तान के लिए जाना जाता है. यहां की सरकार भी 18 वर्ष के युवकों के लिए शराब खरीदने की अनुमति देती है. शहरी इलाकों में यह आम बात है.
सिक्किम सुंदर पहाड़ी परिदृश्य और पर्वत पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है. सिक्किम में भी 18 वर्ष के युवाओं के लिए शराब की खरीद और सेवन की अनुमति है.
पुदुचेरी फ्रांसीसी वास्तुकला और शांत तटों के लिए जाना जाने वाला केंद्र शासित प्रदेश, है. जहां स्थानीय प्रभाव और लाइसेंसिंग ने शराब की खरीद सेवन को सरल बना रखा है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह केंद्र शासित प्रदेश तटीय और द्वीप मनोरंजन केंद्र है. द्वीप समूह अपने समृद्ध वन्य जीवन के लिए भी जाना जाता है. जहां पर्यटन के चलते 18 साल के युवा भी कानूनी रूप से शराब खरीद और उपयोग कर सकते हैं.