CG News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, ईद-ए-मिलाद की छुट्टी में हुआ बदलाव, अब इस दिन रहेगा अवकाश
ईद-ए-मिलाद (प्रतीकात्मक तस्वीर)
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी कर ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की तारीख में बदलाव कर बड़ा फैसला लिया है. पहले यह अवकाश 6 सितंबर को घोषित था, लेकिन अब सरकार ने इसे रद्द कर 5 सितंबर यानी शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं नए आदेश के बाद प्रदेशभर के सरकारी स्कूल, कार्यालय और अन्य सार्वजनिक सेवाएं 5 सितंबर को बंद रहेंगी.
6 सितंबर की छुट्टी रद्द
छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से गुरुवार को प्रशासनिक आदेश जारी किया गया. आदेश में कहा गया है कि ईद-ए-मिलाद के अवसर पर 6 सितंबर को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रद्द कर दिया गया है. इसके स्थान पर 5 सितंबर को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
अनंत चतुर्दशी की छुट्टी पर कोई असर नहीं
सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि 6 सितंबर को पहले से घोषित अनंत चतुर्दशी की छुट्टी यथावत रहेगी. इसका असर इस निर्णय पर नहीं पड़ेगा और दोनों अवकाश अलग-अलग दिनों में रहेंगे.
सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद
आदेश में आगे कहा गया है कि 5 सितंबर को घोषित अवकाश के चलते प्रदेशभर के सरकारी स्कूल, सरकारी कार्यालय और अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद रहेंगी. जबकि 6 सितंबर को केवल उन्हीं क्षेत्रों में सेवाएं प्रभावित होंगी, जहां इसे ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें- MP News: यूरिया के लिए लाइन में लगे किसानों को पुलिस ने पहले खिलाया-पिलाया, बाद में बरसाई लाठियां
क्यों मनाया जाता है ईद-ए-मिलाद ?
ईद-ए-मिलाद जिसे मिलाद उन-नबी भी कहा जाता है. यह इस्लाम धर्म के लोगों के लिए सबसे खास दिनों में से एक होता है. यह पर्व पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. यह दिन मुसलमानों के लिए केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि प्रेम और शांति का दिन भी है.