CG News: CM विष्णुदेव साय ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की, लुत्ती बांध के टूटने पर जताई नाराजगी, बोले- गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी
रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलरामपुर–रामानुजगंज जिले में स्थित लुत्ती बांध के टूटने की घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम साय ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि मैदानी अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में जाकर नियमित निरीक्षण नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण यह स्थिति बनी है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतत रूप से फील्ड में जाकर बांधों सहित अन्य संरचनाओं का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने की जल संसाधन विभाग की बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को मंत्रालय महानदी भवन में जल संसाधन विभाग की गहन समीक्षा बैठक ली. उन्होंने सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव और मरम्मत पर विशेष ध्यान देने, सभी बांधों की जलभराव क्षमता, वर्तमान सिंचाई स्थिति और आगामी परियोजनाओं की प्रगति आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए. साथ ही विशेष रूप से बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 का कड़ाई से पालन करने तथा जिला प्रशासन के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए.
आज मंत्रालय महानदी भवन में जल संसाधन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 4, 2025
बैठक में सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव, बांधों की क्षमता, मौजूदा सिंचाई स्थिति और आगामी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों को बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 का कड़ाई से पालन करने, जिला प्रशासन के साथ… pic.twitter.com/jBfGovjQxT
निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री साय ने लक्षित सिंचाई क्षमता और वास्तविक सिंचाई क्षमता के बीच अंतर को कम करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने विशेषकर बस्तर और सरगुजा संभाग की अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने तथा निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर बल दिया, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके.
ये भी पढ़ें: CG News: सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुए सांसद भोजराज नाग, PHE ठेकेदार को लगाई फटकार
परियोजनाओं पर 8,966 हजार करोड़ रुपये व्यय होगा
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान में 4 वृहद परियोजनाएं, 357 लघु परियोजनाएं और 300 एनीकेट, इस प्रकार कुल 661 कार्य प्रगतिरत हैं. इसके अतिरिक्त 1036 जीर्णोद्धार कार्य भी चल रहे हैं. इस तरह कुल 1697 कार्य प्रगतिरत हैं, जिनमें लगभग 8966 हजार करोड़ की राशि व्यय होगी.
इस बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव रवि मित्तल, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उईके तथा बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग मंडलों के मुख्य अभियंता सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे.