UP News: झांसी में पिटबुल कुत्ते का आतंक, महिला पर किया हमला, जबड़े में दबा दिया हाथ, डरा देगा Video
महिला पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला
UP News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का बताया जा रहा है, जहां शुक्रवार देर रात को पालतू पिटबुल कुत्ते ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया. महिला के आवाज लगाने के बाद उसकी बेटी और आसपास के लोगों ने पहुंचकर बड़ी मुश्किल से उसे छुड़वाया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हेमलता नाम की महिला अपनी सहेली रेखा के घर मिलने आई हुई थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटबुल कुत्ते ने महिला पर अचानक हमला करते हुए उसके हाथों को अपने जबड़े में दबा लिया और रोड पर ले आया, जिसके बाद महिला की सहेली रेखा उसे छुड़ाने की कोशिश करती रही लेकिन कुत्ता हाथ नहीं छोड़ रहा था.
यूपी के झांसी में बुजुर्ग महिला पर
— Zuber Akhtar (@Zuber_Akhtar1) September 5, 2025
'पिटबुल डॉग' ने जानलेवा हमला कर दिया।
महिला का हाथ जबड़े में फंसा कर 5 मिनट तक चबाता रहा।
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आए परिजनों ने किसी तरह उसको पिटबुल के जबड़े से बचाया।
महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। #ViralVideos #DogLovers pic.twitter.com/epBG3wNe8P
महिला की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोग
महिला जोर-जोर से आवाज लगाने लगती है, तभी आवाज सुनकर उसकी बीटी के साथ आसपास के लोग बाहर आ जाते हैं और बचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन वह नहीं छोड़ता है. बड़ी मुश्किल के बाद महिला को कुत्ते से छुड़ाया जाता है. महिला की बेटी ने बताया कि गेट खुलते ही उनकी मां गिर पड़ीं तभी कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि उनको ज्यादा चोट नहीं आई है. बताया जा रहा कि कुत्ता हेमलता की सहेली का है.
पुलिस को अब तक शिकायत नहीं मिली
वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब सीपरी बाजार थाने के प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि उनके पास इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं आई है.