बेशुमार दौलत, आलीशान पार्टियां… अंबानी परिवार के एक दिन का खर्च जानकर चौंक जाएंगे आप
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनका परिवार न सिर्फ अपनी कमाई, बल्कि खर्च करने के अंदाज़ को लेकर भी चर्चा में रहता है. एक सामान्य दिन में भी अंबानी परिवार का खर्च करोड़ों में होता है, जो आम इंसान की सोच से बाहर है. आइए जानते हैं कि इस आलीशान जीवनशैली के पीछे कितना बड़ा खर्च जुड़ा होता है और किस क्षेत्र में कितनी रकम खर्च होती है.
मुकेश अंबानी और उनके परिवार के पास सब कुछ है और वे अक्सर अपनी आलीशान जीवनशैली या बेतहाशा खर्च के लिए सुर्खियों में रहते हैं.
अंबानी परिवार के एंटीलिया घर की देखरेख हो फैशन या सुरक्षा हर पहलू में शाही अंदाज में नजर आता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में स्थित 27 मंज़िला आलीशान घर एंटीलिया के रखरखाव के लिए रोज़ 50 लाख रुपये से अधिक खर्च होता है.
नीता, ईशा और श्लोका अंबानी अपनी लग्ज़री कपड़ों और गहनों के लिए जानी जाती हैं. इसका रोज का खर्च लगभग 10 से 17 लाख रुपये बनता है.
रिपोर्ट्स बताती है कि अंबानी परिवार की सुरक्षा आधुनिक और व्यापक है. इसका रोज का असर लगभग 7 से 10 लाख रुपये का होता है.
अंबानी परिवार के प्राइवेट जेट्स के रखरखाव, ईंधन, अंतरराष्ट्रीय यात्राओं और ग्लैमरस होटलों पर रोजाना का खर्च़ 20 से 30 लाख रुपये तक होता है.
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में फिल्मी सितारों के अलावा अंबानी परिवार भी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचा.
अंबानी परिवार के सभी क्षेत्रों के खर्च को जोड़ा जाए तो हर दिन का 1 से 2 करोड़ रुपए खर्च हो जाता है.